हुंडई वेन्यू HX 5 प्लस वैरिएंट लॉन्च, कीमत ₹10 लाख:SUV में लेवल-2 ADAS सहित 65 एडवांस सेफ्टी फीचर्स, 21kmpl तक माइलेज

हुंडई मोटर इंडिया ने आज (2 जनवरी) भारत में अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर SUV वेन्यू का नया HX 5 प्लस वैरिएंट लॉन्च किया है। अपडेटेड मॉडल में क्रेटा वाला डुअल 10.25-इंच कनेक्टेड डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सेफ्टी के लिए 65 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9,99,900 रुपए रखी गई है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में कार का सेकेंड जनरेशन मॉडल नई स्टाइलिंग, नए डैशबोर्ड लेआउट और एडवांस फीचर्स के साथ उतारा था। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सोनेट, किआ सिरोस, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है। एक्सटीरियर: कनेक्टेड LED DRL's के साथ क्वाड-बीम LED हेडलाइट हुंडई ने 2025 वेन्यू में अपनी नई डिजाइन थीम दी है जो कि अल्कजार, क्रेटा और एक्सटर में मिलती है। इसके फ्रंट में C-शेप वाले ​​​​​कनेक्टेड LED DRL's के साथ क्वाड-बीम LED हेडलाइट दी गई है। इनके बीच में नई रेक्टेंगुलर ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल है, जो कि एक्सटर और अल्कजार से इंस्पायर्ड है। फ्रंट बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट भी लगी है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें एक्सटर से मिलता जुलता रेकेड ए-पिलर डिजाइन और चौड़ा व्हील आर्क दिया गया है। राइडिंग के लिए इसमें 16-इंच एरोडायनामिक स्टाइल 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रियर में न्यू डिजाइन की कनेक्टेड LED टेललाइट और चौड़ा बंपर दिया गया है, जिस पर सिल्वर स्किड प्लेट इंटीग्रेटेड है। इंटीरियर: डुअल स्क्रीन के साथ ऑल न्यू डिजाइन केबिन 2025 हुंडई वेन्यू का केबिन लेआउट एकदम नया है और इसमें अब डुअल टोन कलर (टोन ब्लू + ग्रे) थीम दी गई है, जो काफी प्रीमियम लग रही है। केबिन का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर नया डुअल स्क्रीन सेटअप है। इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। कार में हुंडई लोगो के लिए मोर्स कोर्ड के साथ नई स्टीयरिंग व्हील और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिससे इसका केबिन अब काफी अपमार्केट लग रहा है। AC वेंट्स को स्क्रीन के नीचे रखा गया है और सेंटर कंसोल पर मीडिया के लिए रोटरी डायल्स और क्लाइमेट कंट्रोल के बटन हैं। साथ ही ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर और डैशकैम भी दिया गया है। इस SUV कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ (सिंगल-पैन), रियर AC वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर विंडो सनशेड, 4-वे पावर एडजस्टमेंट ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं। नई हुंडई वेन्यू कार में 8 नए फीचर्स दिए गए हैं जो इसमें पहली बार मिल रहे हैं। सेफ्टी फीचर्स: 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल-2 ADAS फीचर सेफ्टी के लिए कार में 65 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, इनमें से 33 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं यानी ये फीचर बेस वैरिएंट से मिलेंगे। इनमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर शामिल हैं। वहीं, हुंडई वेन्यू कार में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है। परफॉर्मेंस: तीन इंजन ऑप्शन के साथ 18-25kmpl का माइलेज 2025 हुंडई वेन्यू में मौजूदा मॉडल वाले तीनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एक 1.2-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल है, जो 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ पहले की तरह ही 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन है। ये इंजन 18.05kmpl (IDC) का माइलेज देता है। दूसरा, 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन है। दोनों ट्रांसमिशन के साथ कार 18-20kmpl का माइलेज देती है। वहीं, तीसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो 116PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इस इंजन के साथ कार 23-25kmpl का माइलेज देती है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/H2qfiN9

Post a Comment

Previous Post Next Post