रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV काइगर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह नई काइगर पहले से ज्यादा स्टाइलिश लुक, बेहतर फीचर्स और सेफ्टी के साथ आई है। आइए जानते हैं इसमें खास क्या है... नया लुक और डिजाइन 2025 काइगर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। SUV के सामने की ग्रिल को नया लुक दिया गया है, जिसमें रेनॉल्ट का नया डायमंड लोगो नजर आता है। नई डिजाइन वाला बंपर, सिल्वर स्किड प्लेट, LED हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं। कार की बैक साइड में बंपर को री-डिजाइन किया गया है और स्मोक्ड टेललाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा दो नए लकर ओएसिस येलो और शैडो ग्रे में पेश किए गए हैं। 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और C-पिलर पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। वेरिएंट्स और कीमत काइगर फेसलिफ्ट चार ट्रिम्स- ऑथेंटिक, एवॉल्यूशन, टेक्नो और इमोशन में अवेलेबल है। इंटीरियर में बदलाव काइगर के केबिन को भी अपग्रेड किया गया है। नया ब्लैक और लाइट ग्रे डैशबोर्ड, लेदरेट सीट्स और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स इसे प्रीमियम फील देते हैं। 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ आता है। इसके अलावा कार में 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। जगह की बात करें तो इसमें 405 लीटर का बूट स्पेस और रियर में बड़ा लेग-रूम मिलता है। इंजन और परफॉर्मेंस काइगर के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें वही दो ऑप्शंस मिलते हैं... इसके अलावा CNG ऑप्शन भी डीलर-फिटेड किट के साथ अवेलेबल है। रेनॉल्ट का दावा है कि टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट का टॉर्क-टू-वेट रेशियो और 0-100 KM/h का एक्सेलेरेशन सेगमेंट में सबसे बेहतर है। सेफ्टी में सुधार सेफ्टी के मामले में नई काइगर में कई सुधार किए गए हैं। अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे 21 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 50 किलो तक वजन उठाने वाली रूफ रेल्स भी इसमें मिलती हैं। किनसे है मुकाबला? रेनॉल्ट काइगर का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO, टोयोटा टैसर, मारुति फ्रॉन्क्स और स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों से है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ePmT41K
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ePmT41K