अब पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करेगा जीमेल:'जरूरत' के हिसाब से ईमेल ऊपर दिखेंगे, बोलकर पूछ सकेंगे पुराने मेल की जानकारी

गूगल ने अपने ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल में 'AI इनबॉक्स' और 'AI ओवरव्यू' जैसे कई फीचर्स जोड़े हैं। अब आपका जीमेल इनबॉक्स न सिर्फ ईमेल रिसीव करेगा, बल्कि एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह यह भी बताएगा कि कौन सा ईमेल आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। गूगल का कहना है कि यह नया इनबॉक्स जेमिनी 3 की रीजनिंग पावर पर काम करेगा। इससे यह ईमेल की लिस्ट दिखाने के बजाय कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से जरूरी एक्शन सुझाएगा। सर्च बॉक्स में सवाल पूछकर पुराने मेल सर्च कर सकेंगे अब आपको पुराने ईमेल ढूंढने के लिए कीवर्ड सर्च करने या मैन्युअली स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप जीमेल के सर्च बॉक्स में साधारण भाषा में सवाल पूछ सकेंगे। जैसे- "पिछले साल इस प्रोजेक्ट पर क्या फैसला हुआ था?" या "फ्लाइट का टिकट किसने भेजा था?"। जेमिनी की रीजनिंग पावर आपके पुराने ईमेल को एनालाइज करेगी और सटीक जानकारी ढूंढकर सीधे जवाब देगी। फिलहाल यह फीचर गूगल AI प्रो और अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स के लिए है। गूगल ने सर्च इंजन की तरह जीमेल में भी 'AI ओवरव्यू' फीचर पेश किया है। अक्सर कई लोग एक ही ईमेल थ्रेड में बात करते हैं, जिससे पुराना मैसेज ढूंढना मुश्किल हो जाता है। अब AI ओवरव्यू ऐसी लंबी बातचीत को कुछ पॉइंट्स में समेट देगा। समय के हिसाब से नहीं, जरूरत के हिसाब से दिखेंगे ईमेल गूगल 'AI इनबॉक्स' नाम का एक टूल भी ला रहा है। यह इनबॉक्स आपके ईमेल को समय के हिसाब से दिखाने के बजाय उनकी अहमियत के हिसाब से सेट करेगा। यह आपके जरूरी सेंडर्स, आने वाली डेडलाइन्स और जरूरी बिल या अपॉइंटमेंट रिमाइंडर्स को पहचान कर उन्हें सबसे ऊपर दिखाएगा। गूगल का दावा है कि यह पूरी तरह सुरक्षित है। 'हेल्प मी राइट' अब सबके लिए फ्री, स्टाइल भी मैच करेगा जीमेल का 'हेल्प मी राइट' फीचर अब सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया गया है। इसके अलावा 'स्मार्ट रिप्लाई' को भी अपग्रेड करके 'सजेस्टेड रिप्लाई' कर दिया गया है। यह आपकी बातचीत के कॉन्टेक्स्ट (संदर्भ) को समझेगा और आपके पुराने लिखने के तरीके (टोन) को मैच करते हुए जवाब सुझाएगा। यानी यह आपकी स्टाइल में ही ईमेल ड्राफ्ट करने में मदद करेगा। प्रीमियम यूजर्स के लिए प्रूफरीड और एडवांस्ड फीचर जहां कई फीचर्स फ्री किए गए हैं, वहीं कुछ खास टूल्स अभी भी पेड सब्सक्राइबर्स के लिए रखे गए हैं। 'प्रूफरीड' फीचर, जो ग्रामर चेक के साथ-साथ स्टाइल और टोन में सुधार के सुझाव देता है, केवल 'गूगल AI प्रो' और 'अल्ट्रा' सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसी तरह, नेचुरल लैंग्वेज में सवाल पूछने वाला फीचर फिलहाल केवल अमेरिका में प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LuUkrq9

Post a Comment

Previous Post Next Post