CES 2026 में आई पहली AI 'गर्लफ्रेंड' रोबोट:बातचीत करेगी और पुरानी बातें भी याद रखेगी, शुरुआती कीमत ₹3.30 लाख; 2027 में डिलीवरी

लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2026 में एडल्ट टेक कंपनी 'लोवेंस' ने दुनिया की पहली ऐसी ह्युमनॉइड डॉल पेश की है, जो न सिर्फ दिखने में असली इंसान जैसी है, बल्कि इसमें दिमाग और याददाश्त (Memory) भी है। इसका नाम एमिली है। कंपनी का दावा है कि यह रोबोट समय के साथ आपकी पसंद-नापसंद को याद रखेगी और आपसे किसी पुरानी बात का संदर्भ लेकर बातचीत भी कर सकेगी। यह एक तरह की सेक्स टॉय है, कंपनी ने इसे 'गर्लफ्रेंड सर्विस' के तौर पर पेश किया गया है। कीमत और अवेलेबलिटी: ₹16,000 देकर रिजर्व कर सकते हैं एमिली की कीमत कस्टमाइजेशन के आधार पर $4,000 से $8,000 (करीब 3.30 लाख से 6.60 लाख रुपए) के बीच होगी। कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे रिजर्व करने के लिए $200 (करीब ₹16,500) की फीस देनी होगी। इसकी डिलीवरी साल 2027 से शुरू होने की उम्मीद है। एमिली रोबोट: सिलिकॉन बॉडी और बोलने वाला चेहरा एमिली एक लाइफ-साइज रोबोट है, जिसकी बाहरी बॉडी को असली स्किन जैसा अहसास देने के लिए सिलिकॉन से बनाया गया है। इसके अंदर एक लचीला ढांचा (Skeleton) है, जिससे इसके अंगों को मोड़ा जा सकता है। इसमें चेहरे के हाव-भाव और बोलने के लिए मुंह की मूवमेंट भी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसका हार्डवेयर तो सिर्फ एक हिस्सा है, असली जादू इसके 'इमोशनल सॉफ्टवेयर' में है। यह रोबोट आपसे बातें करते समय आपके मूड को समझने की कोशिश करती है। याददाश्त वाली पहली रोबोट: पिछली बातें भूलती नहीं 'एमिली' अब तक के एडल्ट रोबोट्स सिर्फ रटे-रटाए जवाब देते थे, लेकिन एमिली अलग है। इसमें मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। अकेलापन दूर करने और कॉन्फिडेंस बढ़ाने में मदद मिलेगी लोवेंस ने इस प्रोडक्ट को सिर्फ एक सेक्स टॉय के रूप में नहीं, बल्कि एक 'साथी' के रूप में पेश किया है। कंपनी के अनुसार, एमिली उन लोगों की मदद कर सकती है, जो अकेलापन महसूस करते हैं या जिन्हें समाज में बातचीत करने में झिझक होती है। कंपनी का कहना है कि यह एक 'जजमेंट-फ्री' रिश्ता है, जहां यूजर बिना किसी डर के अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकता है और अपना कॉन्फिडेंस बढ़ा सकता है। बढ़ता कॉम्पिटिशन: पिछले साल आई थी 'आरिया' आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब स्क्रीन से निकलकर शरीर ले रही है। पिछले साल CES 2025 में 'आरिया' (Aria) नाम की ह्युमनॉइड रोबोट दिखाई दी थी, जो एमिली से ज्यादा एडवांस थी। उसकी कंपनी 'रियलपोटिक्स' अब ऐसे रोबोट बना रही है जिनका इस्तेमाल केवल पर्सनल लाइफ में ही नहीं, बल्कि हेल्थकेयर और कॉर्पोरेट सर्विसेज में भी किया जा सके। एमिली का आना यह दिखाता है कि भविष्य में इंसान और रोबोट के बीच का फर्क और कम होने वाला है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Yvche5A

Post a Comment

Previous Post Next Post