क्या आपने कभी सोचा है कि जिस 'फ्यूचर' को हम फिल्मों में देखते थे, उनमें से कुछ चीजें 2026 में हकीकत बनने वाली हैं। टेस्ला के रोबोट साफ-सफाई और सामान उठाने का काम करेंगे तो वहीं भारत इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने वाले गगनयान मिशन से स्पेस सुपरपावर बनेगा। सॉलिड बैटरी से एक बार चार्ज करने पर कार 1000 किलोमीटर चलेगी। बिना सिम और नेटवर्क के पहाड़ों से भी कॉल कर सकेंगे। NASA का आर्टेमिस II मिशन इंसानों को चांद पर लैंड करने के करीब ले जाएगा। जेब में रखा फोन अब फोल्ड ही नहीं बल्कि रोल होगा। 2026 में साइंस-टेक में हो सकते हैं ये 10 बड़े इनोवेशन...
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GBX374O
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GBX374O