मोबाइल इंडस्ट्री में साल 2026 की शुरुआत के साथ इस महीने कई स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। पहले हफ्ते में ही करीब आधा दर्जन नए स्मार्टफोन आएंगे। इस महीने रेडमी 'नोट 15' सीरीज लॉन्च करेगी, तो वहीं रियलमी 200MP कैमरा वाली अपनी '16 प्रो' सीरीज पेश करने जा रही है। सबसे ज्यादा चर्चा सैमसंग के पहले तीन बार मुड़ने वाले ट्राई फोल्ड फोन की है, जो इसी महीने भारतीय बाजार में एंट्री कर सकता है। इन स्मार्टफोन्स में 9000mAh तक की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 जैसे लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेंगे। रेडमी नोट 15 के साथ 6 जनवरी से होगी साल की शुरुआत शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी की नोट 15 सीरीज 6 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। इस फोन में 108MP का मेन कैमरा और 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर और 5,520mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसकी शुरुआती कीमत ₹18,000 से ₹22,000 के बीच हो सकती है। रियलमी 16 प्रो: 200MP कैमरा और नए कलर्स रियलमी फैंस के लिए जनवरी खास होने वाला है। कंपनी अपनी 'नंबर सीरीज' के तहत रियलमी 16 प्रो को 'मास्टर गोल्ड' और 'ऑर्किड पर्पल' कलर में पेश करेगी। इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 6500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिए जाने की चर्चा है। रियलमी 16 प्रो+: 7000mAh की तगड़ी बैटरी रियलमी 16 प्रो प्लस भी 6 जनवरी को लॉन्च होगा। टेना सर्टिफिकेशन के मुताबिक इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर और 6.8-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की विशाल बैटरी होगी। 200MP कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की कीमत ₹40,000 के करीब हो सकती है। रियलमी GT8: 165Hz डिस्प्ले और बड़ी बैटरी रियलमी का फ्लैगशिप GT8 भी जनवरी में भारत आ सकता है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट पर काम करेगा। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.5K OLED स्क्रीन और 8000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन उन लोगों के लिए होगा जो हैवी गेमिंग और लंबी बैटरी लाइफ पसंद करते हैं। ओप्पो रेनो 15: कॉम्पैक्ट डिजाइन और 80W चार्जिंग ओपो रेनो 15 चीन के बाद अब भारत आ रहा है। यह एक कॉम्पैक्ट फोन है जिसमें 6.32-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट, 6,200mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओप्पो रेनो 15 प्रो: वायरलेस चार्जिंग और टेलीफोटो लेंस रेनो 15 प्रो में परफॉर्मेंस के लिए डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.78-इंच की बड़ी स्क्रीन है। कैमरा सेगमेंट में यह काफी मजबूत है, जिसमें 200MP मेन लेंस के साथ 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसमें 6,500mAh की बैटरी के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। वीवो V70: स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 के साथ एंट्री वीवो की नई वी-सीरीज जनवरी में आ सकती है। वीवो वी70 में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इसमें 6.59-इंच की फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले और 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों तरफ 50MP के हाई-रेजोल्यूशन कैमरे मिलने की संभावना है। वीवो X300 FE: प्रीमियम सीरीज का किफायती मॉडल सक्सेसफुल X300 सीरीज में अब 'FE' मॉडल जोड़ा जा सकता है। यह एक कॉम्पैक्ट 5G फोन होगा जिसमें 6.3-इंच की OLED स्क्रीन मिलेगी। इसमें 50MP के तीन रियर कैमरे और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें 6500mAh की बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। पोको X8 प्रो: 8500mAh बैटरी और 100W चार्जिंग पोको अपनी X8 सीरीज को काफी पावरफुल बना रहा है। पोको X8 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8500 चिपसेट और 8,500mAh की विशाल बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसे 100W के फास्ट चार्जर से मात्र कुछ ही मिनटों में चार्ज किया जा सकेगा। इसमें 50MP का डुअल कैमरा सेटअप होगा। पोको X8 प्रो मैक्स: 9000mAh की सबसे बड़ी बैटरी चर्चा है कि पोको इस बार 'प्रो मैक्स' मॉडल लाएगा। यह ब्रांड का अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा, जिसमें 9000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें डाइमेंसिटी 9 सीरीज का प्रोसेसर और 1.5K रिजोल्यूशन वाली शानदार LTPS स्क्रीन मिलने की संभावना है। पोको M8 और M8 प्रो: बजट और मिड-रेंज किंग पोको की किफायती एम-सीरीज में एम8 और एम8 प्रो आएंगे। एम8 में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 और 5,520mAh की बैटरी होगी, जबकि प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 7s जेन 4 और 6,500mAh की बैटरी मिलेगी। एम8 प्रो में 100W की फास्ट चार्जिंग भी दी जा सकती है जो इस बजट में बड़ी बात होगी। सैमसंग गैलेक्सी Z ट्राईफोल्ड: तीन बार मुड़ने वाला अनोखा फोन सैमसंग का क्रांतिकारी ट्राई-फोल्ड फोन जनवरी में भारत आ सकता है। यह मुड़ने पर 6.5-इंच और खुलने पर 10-इंच की बड़ी टैबलेट जैसी स्क्रीन देता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 16GB रैम और 200MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत काफी प्रीमियम रहने की उम्मीद है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/E4kcs6y
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/E4kcs6y