रियलमी 15T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:इसमें 7,000mAh बैटरी और 6.57 इंच AMOLED डिस्प्ले, कीमत ₹20,999 से शुरू

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने भारत में अपना नया मिड रेंज 5G फोन रियलमी 15T लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी और पावर के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा रियलमी 15T में 6.57 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 4,000 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन को तीन स्टोरेज और रैम वेरिएंट में बाजार में उतारा है। इसकी शुरूआती कीमत 20,999 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन 6 सितंबर से रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होगा। इसका मुकाबला वनप्लस नॉर्ड CE 5 और iQOO नियो 10R जैसे मिड रेंज स्मार्टफोन्स से होगा। रियलमी 15T 5G स्टोरेज और प्राइस 8GB+128GB- ₹20,999 8GB+256GB- ₹22,999 12GB+256GB- ₹24,999 रियलमी 15T 5G : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AcSR7ok

Post a Comment

Previous Post Next Post