Boat के IPO को BEBI की मंजूरी मिली:₹2,000 करोड़ का इश्यू ला सकती है कंपनी; 12 अन्य कंपनियों भी अनुमति मिली

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाने वाली कंपनी बोट के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO को मंजूरी दे दी है। मार्केट रेगुलेटर ने बोट, अर्बन कंपनी, जुनिपर ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सहित कुल 13 कंपनियों के IPO को मंजूरी दी है। बोट की पेरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड ने 8 अप्रैल को IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे। 2000 करोड़ रुपए का हो सकता है इश्यू IPO का टोटल साइज 2,000 करोड़ रुपए हो सकता है। इसमें कंपनी 900 करोड़ रुपए के नए शेयर्स जारी कर सकती है। बाकी के 1100 करोड़ रुपए के शेयर्स कंपनी के मौजूदा निवेशक OFS के जरिए बेचेंगे। 2022 में भी कंपनी ने IPO के लिए अप्लाई किया था इससे पहले कंपनी ने 2022 में 2,000 करोड़ रुपए के IPO के लिए अप्लाई किया था। हालांकि, कंपनी ने अनफेवरेबल मार्केट कंडीशन की वजह से अपनी IPO एप्लिकेशन को वापस ले लिया था। उस समय लिस्टिंग के बजाय बोट ने प्राइवेट फंडिंग में 60 मिलियन डॉलर यानी करीब 520 करोड़ रुपए जुटाने का ऑप्शन चुना था।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/C3aPEmh

Post a Comment

Previous Post Next Post