हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर कोरियाई कार मैन्यूफेक्चरर कंपनी ने क्रेटा के दो नए टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट्स - क्रेटा किंग और क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। क्रेटा किंग की शुरुआती कीमत 17.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसके साथ ही कंपनी ने क्रेटा और क्रेटा एन लाइन के रेगुलर वेरिएंट्स में भी कई नए फीचर्स जोड़े हैं। हुंडई क्रेटा किंग के पावरट्रेन और कीमत (एक्स-शोरूम) क्रेटा किंग में क्या है खास? हुंडई ने क्रेटा किंग वेरिएंट में ढेर सारे नए और प्रीमियम फीचर्स शामिल किए हैं, जैसे... क्रेटा किंग के पावरट्रेन ऑप्शंस क्रेटा किंग में आपको क्रेटा के सभी पांच पावरट्रेन ऑप्शंस मिलेंगे - इसके अलावा क्रेटा किंग में नाइट एडिशन का ऑप्शन भी है, जिसमें ब्लैक-आउट एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है। लेकिन यह सिर्फ पेट्रोल-CVT और डीजल-AT पावरट्रेन के साथ अवेलेबल होगा। क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन हुंडई ने एक और खास वेरिएंट- क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन पेश किया है । यह रेगुलर किंग वेरिएंट के मुकाबले कुछ एडिशनल फीचर्स के साथ आता है, जैसे... हालांकि, यह लिमिटेड एडिशन सिर्फ दो पावरट्रेन ऑप्शंस - पेट्रोल-CVT और डीजल-AT और तीन कलर- एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, ब्लैक मैट में अवेलेबल होगा। बाकी वेरिएंट्स में भी नए फीचर्स हुंडई ने क्रेटा और क्रेटा एन लाइन के कुछ अन्य वेरिएंट्स में भी नए फीचर्स जोड़े हैं, जैसे... हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया कि ये फीचर्स किन-किन वेरिएंट्स में मिलेंगे। इसके अलावा क्रेटा में अब एक नया मैट ब्लैक कलर ऑप्शन भी शामिल किया गया है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NnGSpcy
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NnGSpcy