इस हफ्ते सैमसंग-वीवो सहित 2 मोबाइल लॉन्च होंगे:OIS के साथ 50MP का सोनी सेंसर और स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर मिलेगा

भारत में इस हफ्ते सिर्फ 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। 25 से 31 अगस्त के बीच वीवो और सेमसंग अपने नए डिवाइस लॉन्च करेंगी। इन फोन्स में AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। चलिए डिटेल में जानते हैं... वीवो T4 प्रो लॉन्च डेट- 26 अगस्त वीवो T4 प्रो 26 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगा। यह वीवो T4, वीवो T4x, वीवो T4R, वीवो T4 लाइट और T4 अल्ट्रा के बाद इस सीरीज का छठवां मॉडल होगा। फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ आएगा। भारतीय बाजार में इसे 8GB RAM पर बेचा जा सकता है। वीवो T4 प्रो कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा, जिसके बैक पैनल पर दो सेंसर हैं। यह अपने सेगमेंट में वीवो का पहला 3x पोर्टरेट जूम वाला फोन होने वाला है। इसके रियर कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP सोनी मेन सेंसर, 50MP 3x पोर्टरेट और 10x टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल 32MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी A17 लॉन्च डेट- 29 अगस्त सैमसंग गैलेक्सी A17 फोन 29 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 18 से 23 हजार रुपए की बीच हो सकती है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें सैमसंग का ही एग्जीनोस 1330 चिपसेट दिया जाएगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड वनयूआई 7.0 पर लॉन्च होगा, जिसके साथ कंपनी 6 जनरेशन की OS अपग्रेड और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट देगी। फोन 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। सैमसंग ने अपने इस 5G फोन को 5000mAh बैटरी से लैस किया है जो 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nl7y6TG

Post a Comment

Previous Post Next Post