दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट CES 2026 में इस बार 'स्मार्ट होम' तकनीक ने सबका ध्यान खींचा है। कंपनियां ऐसे गैजेट्स लेकर आई हैं, जो न सिर्फ आपकी बात सुनते हैं, बल्कि घर के काम भी कम करते हैं। इस साल का मुख्य आकर्षण LG का घरेलू रोबोट और सैमसंग का 130-इंच का विशाल टीवी है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 वह साल होगा, जब रोबोटिक हेल्पर्स और AI बेस्ड मशीनें हमारे घरों का हिस्सा बनना शुरू होंगी। इवेंट में ऐसे स्मार्ट लॉक्स भी पेश किए गए हैं, जो आपकी हथेली की नसों को पहचानकर दरवाजा खोल देते हैं। आइए सभी गेजेट्स को डिटेल में जानते हैं... LG CLOiD होम रोबोट: घर के काम करने वाला हाउसकीपर LG का CLOiD होम रोबोट शायद अब तक का सबसे एडवांस रोबोट हाउसकीपर है। मौजूदा रोबोट्स के उलट, जो केवल झाड़ू या पोछा कर सकते हैं, CLOiD एक साथ कई कामों में माहिर है। यह कपड़े फोल्ड कर सकता है, किचन में खाना बनाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा यह डिशवॉशर से बर्तन बाहर निकालकर उन्हें सही जगह जमा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह रोबोट पूरी तरह AI पर निर्भर है, जिससे यह घर के जटिल रास्तों को समझता है और रटे-रटाए आदेशों के बजाय स्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेता है। अल्ट्रालॉक बोल्ट सेंस: हथेली की नसें पहचानकर खुलेगा घर का ताला होम सिक्योरिटी सेगमेंट में 'एक्स थिक्ंस' ने 'अल्ट्रालॉक बोल्ट सेंस (अल्ट्रा लॉक बोल्ट सीन) पेश किया है। इसमें फिंगरप्रिंट की जगह फेशियल रिकॉग्निशन और हथेली की नसों को स्कैन करने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। पाम वेन स्कैनिंग फिंगरप्रिंट से ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि यह त्वचा के नीचे नसों के पैटर्न को पढ़ती है। यह तकनीक नियर-इंफ्रारेड लाइट का इस्तेमाल करती है, इसलिए यह अंधेरे में भी काम करती है और हाथ गीले या गंदे होने पर भी ताला तुरंत खोल देती है। सैमसंग फैमिली हब फ्रिज: बोलकर खोल सकेंगे दरवाजा स्मार्ट फ्रिज अब पहले से ज्यादा समझदार हो गए हैं। सैमसंग ने अपने फैमिली हब रेफ्रिजरेटर के लिए एक नया 'हैंड्स-फ्री' अपडेट जारी किया है। अब यूजर्स बिक्सबी के जरिए वॉयस कमांड देकर फ्रिज का दरवाजा खोल या बंद कर सकेंगे। "दरवाजा खोलो" या "फ्रिज बंद करो" जैसे छोटे कमांड अब काम करेंगे। यह फीचर तब बहुत काम आएगा जब आपके हाथ ग्रोसरी के सामान या बर्तनों से भरे हों। यह वॉयस कंट्रोल को एक नई सहूलियत दे रहा है। ड्रीम का लैंप वाला हेयर ड्रायर: ₹58,000 की कीमत और अनोखा डिजाइन ड्रीम कंपनी ने एक ऐसा प्रोडक्ट पेश किया है जो ब्यूटी टेक और घर की सजावट के बीच के अंतर को खत्म कर देता है। इसका नया हेयर ड्रायर $700 (करीब ₹58,000) का है और यह फर्श पर रखे एक स्टाइलिश लैंप जैसा दिखता है। इसमें LED लाइटिंग भी दी गई है, जिससे यह लैंप का काम भी करता है। इसका मकसद 'हैंड्स-फ्री' हेयर ड्राइंग है; यानी आप सोफे पर बैठकर मोबाइल चलाते हुए अपने बाल सुखा सकते हैं। कंपनी इसे साल के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी में है। वेक्स: पालतू जानवरों के लिए आपका पर्सनल रोबोट कैमरामैन पेट टेक की दुनिया में 'वेक्स' नाम का एक छोटा रोबोट पेश किया गया है। यह एक छोटा रोबोटिक साथी है, जिसे आपके पालतू जानवर के पीछे घूमने और उनकी हरकतों को फिल्म करने के लिए बनाया गया है। साधारण पालतू कैमरों के उलट, वेक्स सक्रिय रूप से चलता-फिरता है और AI का इस्तेमाल कर आपके जानवर के पूरे दिन के खास पलों का एक 'हाइलाइट वीडियो' तैयार कर देता है। यह देखने में काफी छोटा और कलरफुल है ताकि पालतू जानवर इससे डरें नहीं। सैमसंग का 130-इंच माइक्रो RGB टीवी: दीवार पर लगेगा खिड़की जैसा सैमसंग ने दुनिया का पहला 130-इंच का माइक्रो RGB टीवी लॉन्च कर सबको हैरान कर दिया है। इसे कंपनी के 'टाइमलेस फ्रेम' डिजाइन पर तैयार किया गया है, जिससे यह टीवी कम और घर की दीवार पर लगी किसी बड़ी आर्ट गैलरी की खिड़की जैसा ज्यादा लगता है। इसमें सैमसंग का सबसे एडवांस 'AI इंजन प्रो' और HDR10+ एडवांस सपोर्ट मिलता है। यह चकाचौंध को रोकने वाली (glare-free) तकनीक के साथ आता है, जो रोशनी वाले कमरे में भी एकदम असली जैसा पिक्चर क्वालिटी देता है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dzkqiLA
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dzkqiLA