इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सएप से अब आप वाई-फाई और नेटवर्क के बिना भी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। टेक कंपनी गूगल ने कन्फर्म किया है कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की पिक्सल 10 सीरीज में दुनिया के पहले मोबाइल हैं, जिनमें सेटेलाइट कॉलिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा। ये फीचर खास तौर पर उन जगहों के लिए है, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचता, जैसे जंगल, पहाड़ या दूरदराज के इलाके। कंपनी ने हाल ही में नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो और पिक्सल 10 प्रो XL लॉन्च किए थे, जिनकी सेल 28 अगस्त से शुरू होगी। गूगल अपने फोन्स पर 7 साल (यानी 2032) तक सपोर्ट देगा। इसमें OS अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट, फीचर ड्रॉप और AI इनोवेशन मिलेंगे। पिक्सल सीरीज के फोन कई AI फीचर्स से लैस हैं। ऑटोमैटिक सैटेलाइट मोड में शिफ्ट हो जाएगा खास बात ये है कि सेटेलाइट कॉलिंग के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। गूगल ने अपने टेन्सर G5 चिपसेट और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ मिलकर ये फीचर पेश किया है। गूगल का कहना है कि जब नेटवर्क नहीं होगा, तो फोन ऑटोमैटिकली सैटेलाइट मोड में स्विच हो जाएगा। आपको बस सेटिंग्स में वॉट्सएप कॉलिंग ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। हालांकि, गूगल ने साफ किया है कि ये सर्विस सिर्फ चुनिंदा कैरियर्स के साथ काम करेगी और इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज लग सकता है। अभी ये साफ नहीं है कि सैटेलाइट से टेक्स्ट मैसेज भी सपोर्ट होगा या नहीं। सेटेलाइट कॉलिंग फीचर की 3 चुनौतियां रिमोट एरिया में रहने करने वालों के लिए फायदेमंद ये फीचर खास तौर पर ट्रैवलर्स, एडवेंचर लवर और रिमोट एरिया में रहने करने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इमरजेंसी में ये फीचर जान बचा सकता है, अगर कोई दुर्घटना हो जाए और नेटवर्क न हो तो मदद के लिए कॉल कर सकेंगे। लेकिन, कीमत थोड़ी चिंता की बात है, पिक्सल 10 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए, प्रो मॉडल 1.09 लाख और प्रो XL 1.24 लाख रुपए है। ऊपर से सैटेलाइट कॉलिंग का चार्ज जोड़ दें, तो ये आम यूजर्स की पहुंच से थोड़ा दूर हो सकता है। गूगल पिक्सल 10 सीरीज में AI फीचर्स गूगल पिक्सल 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स... एपल, सैमसंग से काफी पीछे है गूगल एनालिस्ट फर्म IDC के 2023 के एक डेटा के अनुसार, 2016 में पहला पिक्सल फोन रिलीज होने के बाद से गूगल ने कुल 3.8 करोड़ फोन ही बेचे हैं। जबकि, सैमसंग ने सिर्फ 2023 में 22.66 करोड़ फोन बेचे। एपल ने इस दौरान 23.46 करोड़ फोन सेल किए। 5 पॉइंट जिस कारण पिक्सल ज्यादा सक्सेसफुल नहीं हालांकि इन चुनौतियों के बावजूद, पिक्सल फोन के लॉयल फैन्स की एक बड़ी संख्या है जो प्योर एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी की सराहना करते हैं। गूगल अब ज्यादा देशों में अपने पिक्सल फोन की उपलब्धता बढ़ा रहा है। इसके अलावा AI से लेकर कैमरे में बड़े बदलाव कर रहा है। इसलिए यह संभव है कि आने वाले सालों में पिक्सल फोन की बिक्री बढ़ जाए।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hgrcViU
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hgrcViU