इलॉन मस्क की कंपनी xAI ने 10 जुलाई को अपने सबसे पावरफुल AI मॉडल ग्रोक 4 को दुनिया के सामने पेश किया। मस्क ने इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट AI बताया। उन्होंने कहा ग्रोक 4 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये किसी भी सब्जेक्ट में पीएचडी लेवल की समझ रखता है। ग्रोक को वीडियो जनरेशन के लिए भी ट्रेन किया जा रहा है। इस साल ग्रोक से बनाया गया दुनिया का पहला AI-जनरेटेड टीवी शो और अगले साल शायद पूरी AI-जनरेटेड फिल्म रिलीज हो जाएगी। वहीं मस्क का दावा है कि अगले साल तक ग्रोक नई टेक्नोलॉजीज और शायद 2 साल में नई फिजिक्स की खोज कर सकता है। मस्क बोले- ग्रोक को कार, रॉकेट जैसी चीजें बनानी होंगी इलॉन मस्क ने कहा AI की क्षमताओं को परखने के लिए अब पारंपरिक टेस्ट सवाल जैसे गणित, लॉजिक, या एकेडमिक बेंचमार्क्स पर्याप्त नहीं रह गए हैं। AI, खासकर xAI का ग्रोक 4 इतना स्मार्ट हो गया है कि ये सवाल आसानी से हल कर लेता है। अब AI की असली परीक्षा वास्तविक दुनिया में होगी, जहां ये कुछ ठोस बनाए जैसे कार, रॉकेट, दवा और साबित करे कि वो काम करता है। उदाहरण ग्रोक 4 की 4 खासियतें: 1. फिजिक्स-लेवल कम्प्यूट पावर: AI मॉडल में इतनी कम्प्यूटिंग ताकत है कि वो जटिल फिजिक्स से जुड़े सिमुलेशन्स को चला सकता है, वो भी उसी स्तर पर जैसा बड़े-बड़े वैज्ञानिक और रिसर्चर्स करते हैं। यानी ये AI फिजिक्स के नियमों को समझकर और उनका इस्तेमाल करके रियल-वर्ल्ड जैसी सिमुलेशन्स बना सकता है। 2. एडवांस्ड रीजनिंग: जटिल गणित के सवाल हल कर सकता है और अपनी रीजनिंग प्रोसेस को समझा सकता है। ये रियल-टाइम टूल्स का इस्तेमाल करके प्रेडिक्शन्स करता है। डेमो में बेसबॉल की वर्ल्ड सीरीज में लॉस एंजिल्स डोजर्स को 21.6% जीतने का चांस बताया। इसने कई साइट्स को स्कैन किया और अपनी कैलकुलेशन से जवाब दिया। 3. हिस्टोरिकल रिसर्च: हिस्टोरिकल डेटा की रिसर्च करके इवेंट्स और सोशल मीडिया एक्टिविटी के आधार पर टाइमलाइन बना सकता है। पब्लिक रिएक्शन्स को ट्रैक कर सकता है। 4. वॉइस एक्सपीरियंस: XAI ने नए और बेहद रियलिस्टिक वॉइस मॉडल्स लॉन्च किए है। जैसे ब्रिटिश एक्सेंट वाली "ईव"। ईव ने लाइव डेमो में डाइट कोक पर एक मजेदार ओपेरा गाया। 5. प्रोग्रामर्स की मदद: आप अपनी पूरी सोर्स कोड फाइल को क्वेरी एंट्री बॉक्स में कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं। ग्रोक 4 आपके लिए उसे ठीक कर देगा। यानी, ये प्रोग्रामिंग कोड को समझ सकता है, उसमें गलतियां ढूंढ सकता है, और उसे ठीक करने के सुझाव दे सकता है। असल दुनिया में इस्तेमाल 1. बिजनेस सिमुलेशन (वेंडिंग बेंच): ग्रोक 4 ने वेंडिंग मशीन बिजनेस सिमुलेशन में बाकी सभी मॉडल्स से बेहतर प्रदर्शन किया और दूसरों की तुलना में दोगुना नेट वर्थ बनाई। इसने रणनीतिक सोच और प्लानिंग दिखाई। वेंडिंग मशीन बिजनेस सिमुलेशन एक तरह का कंप्यूटर-आधारित टेस्ट या मॉडल है, जिसमें एक AI को वास्तविक दुनिया की तरह एक वेंडिंग मशीन बिजनेस चलाने का काम दिया जाता है। इसका मतलब है कि AI को वो सारे काम करने होते हैं, जो एक असली बिजनेस में किए जाते हैं। 2. बायोमेडिकल रिसर्च (आर्क इंस्टीट्यूट): ग्रोक 4 का इस्तेमाल लाखों एक्सपेरिमेंट लॉग्स को स्कैन करने और तेजी से हाइपोथेसिस जनरेट करने के लिए किया गया। इसने CRISPR से जुड़े रिसर्च को तेज किया। CRISPR एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो जीन एडिटिंग के लिए इस्तेमाल होती है। वैज्ञानिक किसी जीव के डीएनए को बहुत सटीक तरीके से काट-छांट सकते हैं। इसका मतलब है कि डीएनए के खास हिस्सों को हटाया, बदला या जोड़ा जा सकता है। 3. रेडियोलॉजी और फाइनेंस: चेस्ट X-रे को पढ़ने में ग्रोक 4 को सबसे बेहतर मॉडल माना गया। साथ ही, ये रियल-टाइम फाइनेंशियल डिसीजन-मेकिंग के लिए लाइव टूल्स और डेटा के साथ इस्तेमाल हो रहा है। 4. वीडियो गेम डेवलपमेंट: डेवलपर्स ने ग्रोक 4 API का इस्तेमाल करके सिर्फ 4 घंटे में एक पूरी तरह फंक्शनल 3D फर्स्ट-पर्सन शूटर गेम बनाया। भविष्य में ग्रोक गेम खेलकर उनकी मजेदार बातें भी बता सकेगा। फ्यूचर प्लान: कोडिंग मॉडल और वीडियो जनरेशन फीचर लॉन्च 1. कोडिंग मॉडल्स: कुछ हफ्तों में एक तेज और स्मार्ट कोडिंग के लिए खास मॉडल आने वाला है। 2. मल्टीमॉडल AI: ग्रोक इमेज, वीडियो और ऑडियो समझने की क्षमता में सुधार लाएगा। 3. वीडियो जनरेशन: कंपनी 1 लाख से ज्यादा NVIDIA GB200 GPUs के साथ वीडियो जनरेशन मॉडल ट्रेन करेगी। अगले साल शायद पूरी AI-जनरेटेड फिल्म रिलीज हो जाएगी।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KXTz7N0
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KXTz7N0