टाटा हैरियर ईवी भारत की सबसे सेफ इलेक्ट्रिक कार:भारत-NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की, महिंद्रा XEV 9e के बराबर पॉइंट मिले

टाटा मोटर्स की हैरियर ईवी महिंद्रा की XEV 9e के साथ संयुक्त रूप से भारत में सबसे सेफ कर बन गई है। हैरियर ईवी ने भारत-NCAP में किए गए क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जो कि सभी वैरिएंट्स पर लागू है। हैरियर ईवी को इसी महीने (2 जून) को लॉन्च किया गया था। भारत-NCAP ने आज (24 जून) क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट जारी की। इसमें कार को एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 32 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 45 पॉइंट मिले हैं। महिंद्रा XEV 9e को भी जनवरी में किए गए क्रैश टेस्ट में इतने ही पॉइंट मिले थे।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FICZX0J

Post a Comment

Previous Post Next Post