यामाहा इंडिया जल्द ही अपनी नई 200cc स्पोर्ट्स बाइक 'यामाहा R2' भारत में लॉन्च करेगी। इसे पूरी तरह भारत में ही डिजाइन और डेवलप किया जा रहा है। कंपनी इसे चेन्नई प्लांट में मैन्युफैक्चर करेगी, जहां से इसे ग्लोबल मार्केट्स में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। R2 को कंपनी के पॉपुलर मॉडल R15 के अगले स्टेप के तौर पर देखा जा रहा है। यह उन राइडर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन होगी जो R15 से अपग्रेड करना चाहते हैं, लेकिन डेली यूज के लिए एक किफायती और दमदार बाइक की तलाश में हैं। R15 से ज्यादा पावर, लेकिन माइलेज पर भी रहेगा फोकस यामाहा R2 में 200cc क्षमता वाला लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। R15 बंद नहीं होगी, दोनों बाइक्स साथ बिकेंगी इस बात की चर्चा थी कि R2 आने के बाद R15 को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा। R15, MT-15 और हाल ही में लॉन्च हुई XSR155 कंपनी के लिए 'वॉल्यूम ड्रिवेन' मॉडल हैं। यामाहा अपने सबसे सफल ब्रांड को बंद करने का जोखिम नहीं उठाएगी। फेस्टिव सीजन में लॉन्चिंग, इन बाइक्स से टक्कर कंपनी इस बाइक को 2026 के फेस्टिव सीजन तक शोरूम में उतारने की योजना बना रही है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला इन बाइक्स से होगा: NMax स्कूटर और 450cc तक की नई बाइक्स पर भी काम यामाहा सिर्फ बाइक ही नहीं, बल्कि स्कूटर सेगमेंट में भी काम कर रही है। एरोक्स 155 के बाद कंपनी अपना प्रैक्टिकल मैक्सी-स्कूटर NMax 155 भी 2026 में भारत ला सकती है। कंपनी 300cc से 450cc की रेंज में नई क्रूजर और एडवेंचर बाइक्स पर काम कर रही है। ऑटो एक्सपो 2025 में दिखाई गई 'लैंडर 250' ड्यूल-स्पोर्ट बाइक को भी लॉन्च किया जा सकता हैं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mqhYZUR
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mqhYZUR