टाटा मोटर्स 13 जनवरी को अपनी सबसे पॉपुलर माइक्रो SUV पंच का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने आज (3 जनवरी) कार का पहला ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। नई पंच को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर कई बार देखा जा चुका है। नई पंच का डिजाइन काफी हद तक इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पंच-ईवी से इन्सपायर्ड होगा। कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर लुक में बड़े बदलाव किए हैं, जिससे यह अब पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न नजर आ रही है। कार में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार की कीमत 6 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई एक्सटर से है। वहीं, इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स, सिट्रोएन C3, मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से भी रहेगी। टाटा पंच भारत में पहली बार 2021 में लॉन्च की गई थी। इसके बाद अगस्त 2023 में इसे ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ CNG वर्जन में उतारा गया था। जनवरी-2024 में इसे अपडेट लुक और नए फीचर के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया गया। पंच EV जैसा फ्रंट फेसिया और न्यू डिजाइन अलॉय व्हील टीजर के मुताबिक, नई पंच के फ्रंट डिजाइन को पूरी तरह बदल दिया गया है। इसमें अब पतली ग्रिल, नई LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप क्लस्टर दिया गया है, जो टाटा की नई डिजाइन लैंग्वेज को दिखाता है। कार में बड़ा एयर-डैम और सिल्वर फिनिश वाली स्किड प्लेट भी दी गई है, जो इसे दमदार SUV वाला लुक देती है। इसके अलावा, कंपनी ने 16-इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी बदला है। टीजर में कार को एक नए 'ब्लू' शेड में दिखाया गया है, जो इसके कलर पैलेट में शामिल होगा। 360 डिग्री कैमरा और कनेक्टेड टेललैंप्स नई टाटा पंच में पहली बार 360-डिग्री कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, क्योंकि टीजर में टाटा लोगो के ठीक नीचे एक कैमरा नजर आया है। रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसमें कनेक्टेड टेललैंप दिया गया है, जिसमें स्मोक्ड इफेक्ट देखने को मिलता है। यह फीचर इसे रियर से काफी प्रीमियम लुक देता है। इंटीरियर: 10.25-इंच की स्क्रीन और वेंटिलेटेड सीट्स मिलेगी लीक हुई जानकारी के मुताबिक, नई पंच का केबिन अब पहले से कहीं ज्यादा हाई-टेक होगा। इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। नई पंच में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ) और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स पहले की तरह मिलते रहेंगे। ट्विन सिलेंडर वाली टाटा पंच में दूसरी CNG कारों की तुलना में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। पंच iCNG में 210 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स: 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं स्टैंडर्ड टाटा अपनी कारों की सेफ्टी के लिए जानी जाती है। उम्मीद है कि नई पंच फेसलिफ्ट में अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट (HHA) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स इसे सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनाए रखेंगे। परफॉर्मेंस में बदलाव नहीं: पेट्रोल और CNG का विकल्प मिलेगा मैकेनिकल तौर पर कार में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसमें पहले की तरह ही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं CNG मोड पर ये इंजन 73.4 bhp और 103Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है, जबकि कार के रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट्स के साथ 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। हालांकि 2025 टाटा पंच सीएनजी में 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया जा सकता है, हाल ही में यह ऑप्शन टाटा टियागो iCNG और टाटा टिगोर iCNG में भी दिया गया है। मौजूदा पंच पेट्रोल मोड में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20km/l, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 18km/l और सीएनजी मोड में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 27km/kg का माइलेज देती है। गैस लीक डिटेक्ट करने का सेफ्टी फीचर सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, ABS और ESC सभी वैरिएंट में मिलेंगे। इसके अलावा ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, चाइल्ड ISOFIX माउंट सीट एंकर और SOS फंक्शन मिलेगा। टाटा मोटर्स ने कार में गैस लीक डिटेक्ट करने का सेफ्टी फीचर भी दिया है। कार में CNG लीकेज होने पर लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गाड़ी को खुद-ब-खुद CNG से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देती है। ये टेक्नोलॉजी ड्राइवर को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी करती है। इसके अलावा फ्यूल भरते समय कार को बंद रखने के लिए एक माइक्रो स्विच दिया गया है। ये स्विच फ्यूल लिड (ढक्कन) खुलते ही इग्निशन बंद कर देता है। यह कार को तब तक स्टार्ट नहीं होने देता, जब तक फ्यूल लिड सुरक्षित रूप से बंद न हो जाए। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 'क्लोज फ्यूल लिड' का अलर्ट भी देता है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iDUaHpQ
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iDUaHpQ