टेक कंपनी मोटोरोला 15 दिसंबर को भारतीय बाजार में नया प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन मोटोरोला एज 70 लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। स्मार्टफोन को भारत में अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। फोन सिर्फ 5.99mm पतला और इसका वजन 159 ग्राम होगा। इसमें एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमिनियम फ्रेम, टेक्सचर्ड बैक पैनल और तीन पेनटोन-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें लिली पैड, गैजेट ग्रे और ब्रॉन्ज ग्रीन शामिल है। मोटोरोला एज 70 को 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा। इसमें IP68 और IP69 रेटिंग के साथ मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलेगी। फोन की कीमत 35 हजार रुपए से शुरू हो सकती है। डिस्प्ले: मोटोरोला एज 70 में 6.7-इंच एक्सट्रीम एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। 1.5K पैनल पर बनी इस स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500निट्स तक जाती है। इसके साथ ब्राइटनेस और कलर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलेगा। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन जाएगी और स्मार्ट वाटर टच सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे यह पानी या बारिश में भी टच रिस्पॉन्स दे पाएगा। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो विजन सेंसर का डुअल सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का क्वाड पिक्सल फ्रंट कैमरा रहेगा। कैमरा एप में कई मोटो AI फीचर्स मिलेंगे। इसमें AI एक्शन शॉट, AI अडेप्टिव स्टेबिलाइजेशन, AI ग्रुप शॉट और AI सिग्नेचर स्टाइल आदि। खास बात यह है कि फोन सभी लेंस से 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। परफॉरमेंस: मोटोरोला एज 70 में परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट मिलेगा। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला ये भारत में पहला स्मार्टफोन होगा। थर्मल मैनेजमेंट के लिए फोन में वेपोर कूलिंग चैंबर होगा। फोन एंड्रॉएड 16 पर बेस्ड हीलियो UI पर काम करेगा। इसके साथ ही ब्रांड 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देगा। AI इंटीग्रेशन फोन की सबसे बड़ी खासियत मानी जा सकती है। इसमें गूगूल जेमिनी, माइक्रोसॉफ्ट कोपाइलेड, परप्लेक्सिटी और मोटो AI का मल्टी-प्लेटफार्म सपोर्ट देगा। डिवाइस में AI इमेज स्टूडिया, AI प्लेलिस्ट स्टूडियो और मोटो AI असिस्ट जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें मेमोरी कैप्चर, लाइव ट्रांसक्रिप्शन, कॉन्टेक्स्टुअल सजेशंस और स्मार्ट समरीजेशन जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा फोन में गूगल फोटोज के सर्किल टू सर्च, मैजिक इरेजर और मैजिक एडिटर का भी सपोर्ट होगा। डिवाइस Smart Connect 3.0 के जरिए फोन को पीसी मिररिंग, डिवाइस के बीच ऐप कंटिन्यूटी और टीवी पर कंटेंट कास्टिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। पावर बैकअप: फोन में पावर बैकअप कि लिए 5000mAh की सिलीकॉन-कार्बन बैटरी दी जाएगी। यह बैटरी 31 घंटे की लगातार वीडियो प्लेबैक क्षमता का दावा करती है। वहीं, फोन को चार्ज करने के लिए 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HnBL5NP
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HnBL5NP