रेनो की कारें 1 जनवरी से 2% तक महंगी होंगी:इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण फैसला लिया, 31 दिसंबर तक बुकिंग पर पुरानी कीमतों का फायदा

JSW-MG, मर्सीडीज बेंज और निसान के बाद रेनो इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2026 से रेनो की कारों के दाम 2% तक बढ़ जाएंगे। फ्रांसीसी कार निर्माता भारत में अभी तीन मॉडल क्विड, ट्राइबर और काइगर बेच रही है। कंपनी का कहना है कि लागत (इनपुट कॉस्ट) में बढ़ोतरी और करंसी एक्सचेंज रेट्स में उतार-चढ़ाव के चलते यह फैसला लिया है। हालांकि, GST 2.0 के फायदों के चलते कीमतें बढ़ने के बाद भी रेनो की गाड़ियां मारुति और टाटा जैसी कंपनियों के मुकाबले बजट में बनी रहेंगी। मॉडल के हिसाब से दाम बढ़ेंगे, 31 दिसंबर तक पुरानी कीमतों का फायदा रेनो ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि किस मॉडल के किस वैरिएंट की कितनी कीमत बढ़ेगी। राहत की बात यह है कि 31 दिसंबर 2025 तक कार खरीदने या बुकिंग करने वाले ग्राहकों को पुरानी कीमतों का ही फायदा मिलेगा। कंपनी अपनी सेल बनाए रखने के लिए GST 2.0 से मिले टैक्स बेनेफिट्स को भी ग्राहकों तक पहुंचा रही है, जिससे कीमतों का बोझ कम होगा। बता दें कि सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम के आधार पर लागू होंगी। क्विड ₹4.38 लाख और ट्राइबर ₹5.88 लाख से शुरू हो सकती है कीमतों में बदलाव के बाद रेनो की कारों की संभावित शुरुआती कीमतें कुछ इस तरह हो सकती हैं... साल 2026 में आएंगी दो नई SUV, डस्टर की होगी वापसी रेनो इंडिया 2026 में भारतीय बाजार में दो नई SUV लॉन्च करेगी। इसमें सबसे पॉपुलर नाम 'न्यू-जेनरेशन डस्टर' का है, जो 2026 की गर्मियों तक शोरूम में पहुंच सकती है। इसके बाद साल की आखिरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में डस्टर का 7-सीटर वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों SUV में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 156hp की पावर जनरेट करेगा। 10 से 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है कीमत फोर्थ जनरेशन रेनो डस्टर का टीजर आ चुका है। इसमें बच्चे का टॉय मॉडल, पुरानी डस्टर का रफ टेरेन पर चलना और गैंग्स ऑफ डस्टर कम्युनिटी के विजुअल हैं। आखिर में नई डस्टर रेड कवर में दिखाई गई, साथ ही LED DRL और रियर लाइटिंग हाइलाइट की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई डस्टर 10-20 लाख रुपए के आसपास लॉन्च की जा सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से होगा।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/epjNB7w

Post a Comment

Previous Post Next Post