50MP कैमरे के साथ के साथ आएगा पोको M8:स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर और कर्व्ड OLED डिस्प्ले, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000

टेक कंपनी शाओमी की सब ब्रांड पोको ने भारत में अपनी 'M' सीरीज के नए स्मार्टफोन 'पोको M8' की लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर मोबाइल की माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जहां फोन का फर्स्ट लुक और कुछ मुख्य फीचर्स शेयर किए गए हैं। पोको M8 को 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर और कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह जनवरी के दूसरे हफ्ते में बाजार में उतारा जा सकता है। यह फोन रेडमी नोट 15 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो भारत में 6 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। फोन की कीमत 20 हजार रुपए के करीब हो सकती है। भारत में ये नथिंग फोन (3a) लाइट, रियलमी 15T, इन्फिनिक्स GT 30 और वीवो Y400 प्रो जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देगा। डिजाइन: 6.7-इंच की कर्व्ड OLED स्क्रीन मिलेगी पोको M8 के डिजाइन में प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है। लीक्स की मानें तो इसमें 6.7-इंच की FHD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो इसे हाथ में पकड़ने पर एक फ्लैगशिप फोन जैसा फील देगी। फोन के फ्रंट में बेहद पतले बेजल्स और सेंटर पंच-होल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसमें हाई रिफ्रेश रेट वाला पैनल मिलेगा, जिससे स्क्रॉलिंग और एनिमेशन स्मूथ रहेंगे। साथ ही बेहतर विजिबिलिटी के लिए हाई पीक ब्राइटनेस दी जाएगी। बैक पैनल पर टेक्स्चर फिनिश और एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। सेफ्टी के लिए फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग (IP रेटिंग) भी दी जा सकती है। पोको M8: स्पेसिफिकेशन्स कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। परफॉर्मेंस: इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना चिपसेट है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz तक है। यह गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देगा। बैटरी: पोको M7 फोन में पावर बैकअप के लिए 5,520mAh बैटरी दी जा सकती है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल को 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HL3FBNh

Post a Comment

Previous Post Next Post