रियलमी का बजट स्मार्टफोन C85 भारत में लॉन्च:वाटरप्रूफ फोन में मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ 7000mAh बैटरी, शुरुआती कीमत ₹15,499

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने बजट सेगमेंट में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये रियलमी C75 का अपडेटेड वर्जन है। नया फोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP69K रेटिंग के साथ आया है। यानी 6 मीटर गहरे पानी में गिरने और हाई-प्रेशर वॉटर जेट से पानी मारने पर भी फोन को कुछ नहीं होगा। इसके अलावा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 7000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि 1% बैटरी पर फोन 9 घंटे का स्टैंडबाई बैकअप दे सकता है और 40 मिनिट तक कॉलिंग की जा सकती है। स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज वैरिएंट में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 15,499 रखी गई है, जो रियलमी C75 से 1500 रुपए ज्यादा है। C75 को 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, कंपनी नए फोन पर 500 रुपए का कैशबैक भी देगी। रियलमी C85 स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस प्राइस रियलमी C85: स्पेसिफिकेशंस डिस्प्ले: फोन में LCD पैनल पर बना 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200निट्स है। पावर बैकअप: फोन की सबसे बड़ी USP इसकी 7000mAh की बड़ी बैटरी है। यह टाइटेनियम बैटरी है, जो 6 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर 22 इसमें घंटे तक का ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग टाइम मिल सकता है। इसके अलावा सिर्फ 1% बैटरी बचने पर भी यह फोन 9 घंटे तक चलेगा। बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन 6.5W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, जिससे यह पावर बैंक का काम भी कर सकता है। इससे दूसरा फोन, इयरबड्स और स्मार्टवॉच चार्ज हो सकते हैं। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रियलमी C85 के बैक पैनल पर LED फ्लैश डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX852 सेंसर दिया गया है, जो सेकेंडरी AI लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। परफॉर्मेंस: फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.4गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। बता दें कि C85 से पहले वाला रियलमी C75 फोन भी इसी चिपसेट पर लाया गया था।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MLlcYXG

Post a Comment

Previous Post Next Post