कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा की तारीख बदल सकेंगे:एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लगेगा, दावा- जनवरी 2026 से नई व्यवस्था लागू होगी

अब आप अपने कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा तारीख बदलवा सकेंगे और इसके लिए आपको कोई कैंसिलेशन फीस या एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी 7 अक्टूबर को NDTV को दी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2026 से यात्री कन्फर्म टिकट को आगे की डेट में चेंज करा सकेंगे। हालांकि इस प्रक्रिया में तारीख बदलने पर कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं होगी। सीट उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगी। टिकट की तारीख बदलवाने का नया सिस्टम इस उदाहरण से समझें... यदि आपके पास 20 नवंबर को दिल्ली से पटना जाने की कन्फर्म टिकट है और किसी वजह से प्लान चेंज होकर 5 दिन आगे बढ़ गया, तो 25 नवंबर के लिए आपको नया टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने 20 नवंबर के कन्फर्म रेल टिकट की यात्रा की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे और उसी टिकट से 25 नवंबर को पटना की यात्रा कर सकेंगे। खास बात ये है कि इस प्रोसेस के लिए आपका पैसा भी नहीं कटेगा। टिकट की तारीख बदवाने के नए नियम 5 सवाल-जवाब में समझें... सवाल- 1: अभी क्या है नियम? जवाब: रेलवे की वर्तमान टिकट बुकिंग व्यवस्था में यात्रा की तारीख बदलने के लिए आपको पहले अपना टिकट कैंसिल कर अगली तारीख के लिए नए सिरे से टिकट बुक करना होता है। इसमें टिकट कैंसिल कराने की फीस भी ली जाती है। इसके साथ ही अगली तारीख के लिए कन्फर्म टिकट मिलेगी या नहीं, इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती है। ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। सवाल- 2: नया सिस्टम कब से एक्टिव होगा? जवाब: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये सिस्टम यात्रियों के हित में है और जनवरी 2026 से IRCTC वेबसाइट या एप पर ये फीचर आ जाएगा। सवाल- 3: कन्फर्म टिकट की तारीख कैसे बदल सकेंगे? सवाल- 4: क्या टिकट काउंटर से भी तारीख बदलवा सकेंगे? जवाब: अभी ये सब IRCTC वेबसाइट या एप की मदद से ऑनलाइन होगा। ऑफलाइन ऑप्शन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। रेलवे बाद में इस प्रोसेस को ऑफलाइन भी शुरू कर सकता है। सवाल- 5: क्या वेटिंग टिकट पर भी तारीख बदलवाने की सुविधा मिलेगी? जवाब: रेलवे का नया सिस्टम अभी कन्फर्म टिकट पर ही लागू होगा। वेटिंग टिकट की तारीख बदलवाने के लिए अभी कोई नया नियम नहीं आया है। सवाल- 6: क्या कन्फर्म टिकट के बदले कन्फर्म टिकट मिलेगा? कन्फर्म के बदले कन्फर्म टिकट मिलने की गारंटी नहीं होगी, इसमें सीट उपलब्धता के आधार पर टिकट मिलेगा। साथ ही, अगर किराए में अंतर है तो वह यात्री को देना होगा। इस बदलाव से उन लाखों यात्रियों को फायदा होगा जो अपने कन्फर्म रेलवे टिकट की यात्रा बदलना चाहते हैं, लेकिन इसके बदले रेलवे मोटी रकम काट लेता है।​​​ रेल टिकट बुकिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... जनरल रिजर्वेशन में कल से ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी: पहले 15 मिनट सिर्फ आधार OTP से बुक कर सकेंगे टिकट, कालाबाजारी कम होगी 1 अक्टूबर से तत्काल टिकट की तरह ही जनरल रिजर्वेशन (सामान्य आरक्षण) टिकट की बुकिंग करते वक्त भी ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इंडियन रेलवे ने 14 सितंबर को इसकी घोषणा की थी। रेल मंत्रालय के अनुसार IRCTC वेबसाइट या एप पर जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इससे फर्जी आईडी, एजेंट्स की टिकटों की कालाबजारी और बॉट्स की बुकिंग पर लगाम लगेगी। पूरी खबर पढ़ें... आने-जाने का ट्रेन टिकट बुक करने पर 20% डिस्काउंट: रेलवे ने फेस्टिव सीजन में एक्सपेरिमेंटल बेस पर शुरू की स्कीम इंडियन रेलवे ने दिवाली और अन्य फेस्टिवल में घर जाने वालों के लिए एक एक्सपेरिमेंटल बेस पर एक स्कीम शुरू की है। इसमें अगर कोई आने और जाने का टिकट एकसाथ बुक करता है तो रिटर्न टिकट पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा। इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो घर जाने और वापस आने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। रेलवे ने त्योहारों के समय टिकट के लिए भीड़ और लोगों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला एक्सपेरिमेंटल बेस पर लिया है। पूरी खबर पढ़ें...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZvDk6UX

Post a Comment

Previous Post Next Post