200MP मैन कैमरा वाला वीवो का पहला स्मार्टफोन V60e लॉन्च:AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6500mAh बैटरी, शुरुआती कीमत 29,999

टेक कंपनी वीवो इंडिया ने आज (7 अक्टूबर) भारत में अपनी V सीरीज में नया स्मार्टफोन वीवो V60e को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला मोबाइल है, जिसमें 200MP मैन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, क्वाड कर्व्ड स्क्रीन और 6500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। भारत में यह पहला फोन है, जो डाइमेंसिटी 7630 टर्बो प्रोसेसर पर काम करता है। मिड बजट सेगेमेंट में इस मोबाइल को एलाइट पर्पल और नोबल गोल्ड कलर के साथ 3 स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रखी गई है। V60e की सेल 10 अक्टूबर से शुरू होगी। वीवो V60e: वैरिएंट वाइस प्राइस

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kH8RCXm

Post a Comment

Previous Post Next Post