दुनिया की पहली रडार इंटीग्रेटेड बाइक X-47 क्रॉसओवर लॉन्च:एडवेंचर इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज में 323km चलेगी, शुरुआती कीमत ₹2.49 लाख

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ने भारत में नई इलेक्ट्रिक बाइक X-47 क्रॉसओवर लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि X-47 क्रॉसओवर दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें रडार टेक्नोलॉजी इंटीग्रेटेड है। कंपनी का कहना है कि नई बाइक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नई दिशा देगी, खासकर इंडियन मार्केट के लिए। एडवेंचर स्टाइल वाली X-47 का डिजाइन एविएशन से इंस्पायर्ड है, जो सिटी राइडिंग से लेकर रफ टेरेन्स तक हर चैलेंज को हैंडल कर लेगी। इलेक्ट्रिक बाइक में सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS, 4-लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फुल चार्ज पर 323km की रेंज मिलेगी। शुरुआती कीमत ₹2.49 लाख, अक्टूबर से डिलीवरी इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,49,000 रुपए रखी गई है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं, जो पहली 1000 बुकिंग के लिए मान्य है, इसके बाद बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,74,000 रुपए हो जाएगी। इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट से 999 रुपए में बुक कर सकते हैं। नई ई-बाइक 3 वैरिएंट- ओरिजनल, रिकॉन और डेजर्ट विंग में अवेलेबल है। इसके लिमिटेड एडिशन डेजर्ट विंग वैरिएंट की बुंकिग 4,999 रुपए में हो रही है। डिजाइन: स्पोर्ट्स बाइक F77 वाले लुक के साथ ऑफरोडिंग एडवेंचर-टूरर स्टाइल वाली X-47 क्रॉसओवर का डिजाइन स्पोर्ट्स ई-बाइक अल्ट्रावॉयलेट F77 से इन्सपायर्ड है, लेकिन ये ज्यादा प्रैक्टिकल और रोड-ट्रिप फ्रेंडली है। एंगुलर LED हेडलाइट और स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक (बैलेंस के लिए डिजाइन) इसे एग्रेसिव लुक देते हैं, जो फाइटर जेट जैसा फील कराता है। बॉडी का कास्ट एल्युमिनियम चेसिस हल्का और मजबूत है, जो एविएशन-ग्रेड क्वालिटी का अहसास देता है। सिंगल-पीस सीट लंबी सवारी के लिए आरामदायक है और नकल गार्ड्स प्रोटेक्शन देते हैं। कलर ऑप्शंस में लेजर, एयरस्ट्राइक, शैडो और लिमिटेड एडिशन डेजर्ट विंग (सैंड-कलर) शामिल हैं। डैशबोर्ड में 2.5 इंच टचस्क्रीन (एंटी-थेफ्ट के साथ) और 5-इंच सेकेंडरी स्क्रीन ADAS अलर्ट्स दिखाती है। कुल मिलाकर X-47 का डिजाइन शहर से हाईवे और हल्की ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट है। फीचर्स : बाइक में ADAS और डुअल कैमरा सेटअप 1. एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यह अपने सेगमेंट में दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें रडार बेस्ड एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है, जिसे ‘हाइपरसेंस’ नाम दिया गया है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर कोलिशन वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट और ओवरटेकिंग असिस्टेंस जैसी फीचर्स शामिल हैं। रडार सिस्टम सिर्फ पीछे की तरफ है और यह फीचर सभी वैरिएंट में मिलेगा, जबकि रिकॉन वैरिएंट में कैमरा ऑप्शनल है। 3. सेफ्टी के लिए डुअल कैमरा सेटअप अल्ट्रावॉयलेट X47 क्रॉसओवर में दो कैमरे– एक आगे की तरफ और दूसरा पीछे की तरफ दिए गए। ये डैशकैम की तरह काम करते हैं, यानी रास्ते का वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, जो सेफ्टी और सबूत के लिए यूजफुल है। साथ ही ये ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फंक्शन में भी मदद करते हैं, जैसे टक्कर होने से पहले अलर्ट देना। इसके अलावा, बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर दूसरी 5-इंच की टचस्क्रीन भी लगी है, इसमें पीछे वाले कैमरे का लाइव वीडियो दिखता है। इससे रियर पार्क असिस्ट मिलता है, यानी पार्किंग के दौरान पीछे की नजर रखना आसान हो जाता है। कुल मिलाकर, ये कैमरे सेफ्टी और आसानी दोनों बढ़ाते हैं। 3. लेवल 4 ट्रेक्शन कंट्रोल और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल बाइक में स्विचेबल डुअल-चैनल ABS, 4-लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल, 9 लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग, हिल-होल्ड असिस्ट और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। राइडर इन सिस्टम को एक प्राइमरी डिस्प्ले के जरिए इस्तेमाल कर सकता है, जो स्पीड, रेंज और लेन एंगल की जानकारी दिखाता है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1XoZwqf

Post a Comment

Previous Post Next Post