अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने चीनी कंपनी बाइटडांस से टिकटॉक के अमेरिकी बिजनेस को 14 बिलियन डॉलर यानी 1.24 लाख करोड़ रुपए में खरीदने की डील को मंजूरी दे दी। इस डील में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कई सावधानियां भी बरती गई हैं। व्हाइट हाउस में साइन किए गए इस आदेश में ट्रम्प ने कहा कि यह डील 2024 के उस कानून को पूरा करती है। जिसमें बाइटडांस को टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार बेचने या अमेरिका में बैन होने का अल्टिमेटम दिया गया था। ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए बताया, 'मैंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस बारे में बात की। हमने टिकटॉक और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की और उन्होंने इस डील को हरी झंडी दे दी।' डील के बाद बाइटडांस की हिस्सेदारी 20% कम होगी इस डील के तहत टिकटॉक का अमेरिकी बिजनेस एक नई कंपनी के तौर पर अलग होगा, जिसमें ज्यादातर हिस्सेदारी अमेरिकी निवेशकों की होगी। बाइटडांस की हिस्सेदारी 20% से कम होगी, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों का पालन हो। इस डील से ट्रम्प का 2024 का चुनावी वादा भी पूरा होगा और चीन के साथ तनाव कम करने में मदद मिलेगी। ओरेकल को डेटा सिक्योरिटी की जिम्मेदारी मिली अमेरिकी यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए ओरेकल कॉर्प को जिम्मेदारी दी गई है। ओरेकल क्लाउड में डेटा स्टोर करेगा और टिकटॉक के रिकमंडेशन सॉफ्टवेयर को विदेशी प्रभाव से बचाने में मदद करेगा। एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, नई टिकटॉक कंपनी बाइटडांस के एल्गोरिदम की कॉपी लीज पर लेगी, जिसे ओरेकल की निगरानी में पूरी तरह से नए सिरे से तैयार किया जाएगा। ओरेकल यह भी सुनिश्चित करेगा कि कंटेंट डिलीवरी में कोई गड़बड़ी या विदेशी हस्तक्षेप न हो। डील को लेकर अभी क्या बाकी है? ट्रम्प ने डील को मंजूरी दे दी है, लेकिन चीन की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वॉशिंगटन में चीनी दूतावास ने कहा, 'अमेरिका को चीनी निवेशकों के लिए खुला, निष्पक्ष और भेदभाव-मुक्त माहौल देना चाहिए।' इसके अलावा, डील में शामिल निवेशकों का ग्रुप अभी पूरी तरह तय नहीं हुआ है। ओरेकल, सिल्वर लेक मैनेजमेंट और अबू धाबी की MGX इस डील में निवेश करने और बोर्ड में सीट लेने की बात कर रहे हैं, लेकिन बातचीत अभी चल रही है। डील की वैल्यू को लेकर भी सवाल हैं। अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस, जिन्होंने इस डील को आकार देने में मदद की थी। उन्होंने कहा कि नई कंपनी की कीमत करीब 14 बिलियन डॉलर होगी, लेकिन अंतिम फैसला निवेशक करेंगे। डील की डेडलाइन और कानूनी पेंच ट्रम्प के आदेश के मुताबिक, इस डील को पूरा करने के लिए 120 दिन का वक्त दिया गया है। यह पांचवीं बार है, जब डेडलाइन बढ़ाई गई है और अब उम्मीद है कि जनवरी तक डील पूरी हो जाएगी। पहले पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक कानून पास किया था, जिसमें टिकटॉक को अमेरिकी कंपनी को बेचने या बैन होने का आदेश दिया गया था। बाइटडांस ने बाइडन प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, लेकिन ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद कंपनी को राहत मिली। ट्रम्प ने सुप्रीम कोर्ट से बैन को टालने की अपील की थी, ताकि बाइटडांस को अमेरिकी खरीदार ढूंढने का वक्त मिल सके। डील को लेकर आगे क्या होगा? यह डील टिकटॉक के लिए अमेरिका में एक नया अध्याय शुरू कर सकती है, लेकिन चीन की मंजूरी और निवेशकों की अंतिम सहमति जैसे कुछ सवाल अभी बाकी हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार पूरी तरह अमेरिकी कंट्रोल में होगा और यूजर्स का डेटा भी सुरक्षित रखा जाएगा। ये खबर भी पढ़ें... अमेरिका में अपना बिजनेस बेचेगी टिकटॉक: ट्रम्प ने कहा- डील लगभग तय, जिनपिंग से मिलकर फाइनल होगी; फिलहाल 16 दिसंबर तक बैन नहीं लगेगा अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगाने की डेडलाइन अब 16 दिसंबर कर दी गई है। यह डेडलाइन 17 सितंबर को खत्म हो रही थी, लेकिन इससे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे 3 महीने बढ़ाने का ऐलान कर दिया। यह चौथी बार है जब ट्रम्प ने बैन की डेडलाइन बढ़ाई है। पूरी खबर पढ़ें...
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cm9y2Lp
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cm9y2Lp