सैमसंग गैलेक्सी S25 FE स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹59,999 से शुरू:AI फीचर्स के साथ 6.7 इंज एमोलेड डिस्प्ले, 2022 तक की अपडेट कर सकेंगे

सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 FE लॉन्च कर दिया है। नए फोन में 6.7 इंज एमोलेड डिस्प्ले, एग्जीनोस 2400 प्रोसेसर और एंड्रॉएड 16 पर बेस्ड वन UI 8 दिया गया है। कंपनी फोन के साथ 7 साल तक का एंड्रॉएड और सॉफ्टवेयर अपडेट का सपोर्ट दे रही है। यानी फोन को 2032 तक अपडेट किया जा सकता है। ये वनप्लस 13s, पिक्सल 9a, आईफोन 16e और वीवो X200 FE जैसे फोन्स को टक्कर देगा। तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ ₹59,999 शुरुआती कीमत सैमसंग ने गैल्कसी S25 FE को 3 स्टोरेज वैरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 59,999 रुपए से शुरू होती है। लॉन्च ऑफर में 256GB वैरिएंट पर फ्री में 512GB में अपग्रेड मिलेगा, साथ ही ₹5000 का बैंक कैशबैक और 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेगी। सैसमंग गैलेक्सी S25 FE को आप 29 सितंबर से सैमसंग की वेबसाइट, कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल्स पर खरीदा जा सकेगा। सैमसंग गैलेक्सी S25 FE: वैरिएंट वाइस प्राइस

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vxckn8R

Post a Comment

Previous Post Next Post