भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए सस्ता मंथली प्लान लॉन्च किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत 199 रुपए रखी है। BSNL की वेबसाइट के आनुसार, इस प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश किया है। यूजर्स को हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। डेली 2GB डेटा खत्म होने के बाद भी आप 40kbps की स्पीड पर इंटरनेट चला सकेंगे। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भी मिलेंगे। BSNL का प्लान सस्ता लेकिन डेटा 4G मिलेगा फिलहाल देश में रिलायंस जियो, एयरटेल या Vi जैसी कोई भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी 2GB डेली डाटा वाला प्लान 200 रुपए से कम प्राइस पर नहीं दे रही है। हालांकि, BSNL में 4G इंटरनेट डेटा मिलता है, जबकि अन्य कंपनियां 5G डेटा दे रही हैं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/459pOT6
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/459pOT6