टेक कंपनी सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी F17 5G लॉन्च कर दिया है। ये फोन 5nm वाले एक्सीनॉस 1330 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जो तेज परफॉर्मेंस देता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन अपने सेगमेंट का सबसे पतला और सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये फीचर लेंस को स्थिर रखने में मदद करती है, जिससे क्लियर और शार्प इमेज मिलती है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी F17 में 5000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन सिर्फ 7.5mm पतला है, यानी काफी स्लिम और स्टाइलिश है। साथ ही ये IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से बचाता है। फोन में कई गैलेक्सी AI फीचर्स हैं, जैसे गूगल जेमिनी और सर्कल टू सर्च। ये फोन अपने फीचर्स में अगस्त में लॉन्च हुए गैलेक्सी A17 5G से काफी मिलता-जुलता है। सैमसंग गैलेक्सी F17 5G: कीमत और अवेलेबलिटी सैमसंग गैलेक्सी F17 को भारत में 3 वैरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 13,999 रुपए से शुरु होती है जो टॉप मॉडल में 16,999 रुपए तक जाती है। फोन नियो ब्लैक और वायलेट पॉप कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा। आप इसे सैमसंग इंडिया की वेबसाइट, ई-कॉमर्स साइट्स और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी F17 5G: वैरिएंट वाइस प्राइस डिजाइन: 15 हजार रुपए बजट वाले सेगमेंट में सबसे पतला फोन सैमसंग गैलेक्सी F17 का डिजाइन काफी मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली है। कंपनी ने इसे पिछले मॉडल F16 से थोड़ा अपडेटेड लुक दिया है, ताकि ये ज्यादा पतला और हल्का लगे। फोन सिर्फ 7.5mm मोटा है, जो इसे 15 हजार रुपए वाले बजट सेगमेंट में सबसे पतला बनाता है। फोन 164.4mm लंबा और 77.9mm चौड़ा है। वहीं इसका वजन 192 ग्राम है, यानी पतला और हल्का, जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से कवर, जो स्क्रैच और गिरने से बचाता है। साथ ही, IP54 रेटिंग है- मतलब हल्की धूल और पानी के छींटों (जैसे बारिश) से सेफ रहेगा।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6S0De4P
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6S0De4P