टेक कंपनी एपल ने 9 सितंबर को अपने एनुअल इवेंट 'ऑव ड्रॉपिंग' में आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें आईफोन एयर मॉडल भी पेश किया, जो अब तक का सबसे पतला आईफोन है। यह सैमसंग S25 एज से भी 2mm पतला है। एपल के इस फोन को कंपनी के इंडस्ट्रियल डिजाइनर अबिदुर चौधरी ने डिजाइन किया है। आइए डिटेल में जानते हैं अबिदुर चौधरी कौन हैं... अबिदुर चौधरी कौन हैं? अबिदुर चौधरी, 'मुझे नई चीजें सीखना बेहद पसंद है' अबिदुर ने वेबसाइट पर अपने बारे में लिखा कि मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझता हूं जो इतने कमाल के प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला है। मुझे समस्याओं को हल करना और नई चीजें सीखना बेहद पसंद है। मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब मिलती है जब मैं ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स बनाता हूं जिसके बिन लोक रह ही न पाए। आईफोन एयर का डिजाइन आईफोन एयर का डिजाइन इसे अन्य एपल फोन से अलग बनाता है। मोबाइल की थिकनेस सिर्फ 5.6mm है। वहीं इसके कम्पेटिटर सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की थिकनेस 5.8mm है। आईफोन एयर का वजन सिर्फ 165 ग्राम है। फोन के राइट फ्रेम पर पावर बटन के साथ ही कैमरा कंट्रोलर दिया गया है। वहीं, लेफ्ट फ्रेम पर वॉल्यूम बटन्स के साथ एक्शन बटन दिया गया है। मोबाइल टाइटेनियम फ्रेम पर बनाया गया है और फोन का बैक व फ्रंट पैनल सिरेमिक शील्ड से प्रोटेक्ट किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह 4 गुना तक ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट है। फोन के रियर पैनल पर ऊपरी ओर हारिजॉन्टल शेप में कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक तरफ सिंगल कैमरा लेंस और दूसरी ओर फ्लैश लाइट लगाई गई है। यह मॉड्यूल पैनल से हल्का उभरा हुआ है। यह वॉटरप्रूफ आईफोन है जो IP68 रेटिंग के साथ लाया है। एप्पल की मानें तो यह 30 मिनट तक 6 मीटर गहरे पानी में पड़े रहने पर भी खराब नहीं होगा। आईफोन एयर की शुरुआती कीमत ₹1.20 लाख आईफोन एयर 3 स्टोरेज वैरिएंट्स में लाया गया है। इसकी कीमत 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट से 1,19,900 रुपए में शुरू होती है, जो इसके 1TB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल में 1,59,900 रुपए तक जाती है। मोबाइल 12 सितंबर शाम 5:30 बजे से देश में प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल होगा और फोन की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। आईफोन एयर : स्पेसिफिकेशंस
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WGeMFYn
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WGeMFYn