2025 रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 लॉन्च:क्रूजर बाइक में ऑल LED लाइटिंग और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹1.96 लाख

रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज क्रूजर बाइक मिटियोर 350 का अपडेटेड 2025 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक को नए कलर ऑप्शन के साथ ऑल LED लाइटिंग और स्लिपर क्लच जैसे नए फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने GST-2.0 रिफॉर्म के कारण नए अपडेट्स के बावजूद बाइक की कीमत कम की है। अब मोटरसाइकिल पहले से ज्यादा किफायती हो गई है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपए रखी गई है। GST दरों में संशोधन के बाद 350CC और इससे कम क्षमता वाले टू-व्हीलर पर 28% के बजाए 18% GST लगेगा। नई GST दरें 22 सितंबर से लागू होंगी और बाइक भी बिक्री के लिए अवेलेबल होगी। इसकी बुकिंग और टेस्ट ड्राइव सभी ऑफिशियल डीलरशिप पर अवेलेबल है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EWq1BLG

Post a Comment

Previous Post Next Post