मारुति सुजुकी ने आज (18 सितंबर) GST रेट में बदलाव के बाद अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने वैगनआर से लेकर ऑल्टो और इग्निस जैसी छोटी कारों की कीमत में करीब 1.30 लाख रुपए तक की कटौती की है। कंपनी अभी भारत में डीलरशिप से 17 मॉडल्स बेच रही है। इनमें 10 मॉडल्स एरीना डीलरशिप से और 7 मॉडल्स नेक्सा डीलरशिप से मिलते हैं। कारों की नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। हाल ही में लॉन्च हुई मारुति विक्टोरिस की कीमतों पर अभी असर नहीं पड़ेगा। टाटा, महिंद्रा, हुंडई, किआ, होंडा, स्कोडा, सिट्रोएन, जीप, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और लैंड रोवर जैसी कंपनियां पहले ही अपनी कारों के दाम घटा चुकी हैं। कारों की कीमत में कटौती वैरिएंट और पावरट्रेन के आधार पर अलग-अलग होगी। मॉडल-वाइज नई कीमतें नीचे देख सकते हैं... मारुति की कारें ₹1.30 लाख तक सस्ती छोटी ऑल्टो, एस-प्रेसो जैसी गाड़ियां 11% तक सस्ती हुईं मारुति की छोटी कारें जैसे अल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रॉन्क्स और इग्निस पर 11% GST कट का फायदा मिलेगा। वहीं, मारुति अर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा 4 मीटर से ज्यादा लंबी हैं, इसलिए इन्हें सिर्फ 5% की छूट मिलेगी। मारुति की फ्लैगशिप कार इन्विक्टो को 10% टैक्स कट का फायदा हुआ है। छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% किया गया सरकार ने 3 सितंबर को GST काउंसिल ने छोटी कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% किया था। जबकि बड़ी कारों/SUV पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST स्लैब बरकरार है। कंपनी ने इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कीमतें कम की हैं। GST बदलाव से छोटी कार और 350cc तक की बाइक्स सस्ती होंगी लग्जरी कारों की कीमत भी घटेगी लग्जरी कारों पर GST को 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां थोड़ी सस्ती हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नए टैक्स स्लैब में GST से पहले लगने वाले कॉम्पेनसेशन सेस को खत्म कर दिया गया है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/F6iCPrR
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/F6iCPrR