फैमिली कारें आज से ₹4.49 लाख तक सस्ती:ऑल्टो के दाम 1.07 लाख और टाटा टियागो के ₹75 हजार तक दाम घटे, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि, गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की नई दरें आज से लागू हो गई हैं। इसके तहत अब छोटी कारों पर लगने वाला टैक्स 29% (29%GST + 1% सेस) से घटकर 18% हो गया है। ऐसे में मारुति स्विफ्ट, वैगनार, ऑल्टो, टाटा टियागो और हुंडई i10, किआ सिरोस जैसी फैमिली कारें अब 10-15% यानी 70 हजार से 4.49 लाख रुपए तक सस्ती हो गई हैं। तो आइए ग्राफिक्स में जानते हैं कौन सी कर कितने रुपए तक सस्ती हुई।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5DH3SWM

Post a Comment

Previous Post Next Post