वीवो T4 प्रो 50 मैगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस के साथ लॉन्च:स्मार्टफोन में 32MP सेल्फी कैमरा और 6500mAh बैटरी, कीमत ₹27,999 से शुरू

टेक कंपनी वीवो ने आज भारत में अपनी टी-सीरीज का नया 5G स्मार्टफोन वीवो T4 प्रो लॉन्च कर दिया है। यह वीवो T4, T4x, T4R, T4 लाइट और T4 अल्ट्रा के बाद सीरीज का छठवां मॉडल है। वीवो T4 50 मैगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस से लेस है। इसके अलावा फोन में 32 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 6500mAh की बैटरी दी गई है। वीवो T4 प्रो 3 वैरिएंट्स में मार्केट में उतारा गया है। इसकी कीमत 27,999 रुपए से शुरू होती है। मोबाइल की सेल 29 अगस्त से शुरू होगी और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FrvOQBH

Post a Comment

Previous Post Next Post