इस हफ्ते रेडमी-गूगल पिक्सल सहित 7 मोबाइल लॉन्च होंगे:100x जूम वाला 50 मेगापिक्सल कैमरा, AI फीचर्स और 6.3 इंच स्क्रीन मिलेगी

भारत में इस हफ्ते 7 नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इनमें बजट सेगमेंट से लेकर फ्लैगशिप फोन तक शामिल हैं। 18 से 24 अगस्त के बीच ऑनर, रेडमी, रियलमी और गूगल जैसी कंपनियां अपने नए डिवाइस लॉन्च करेंगी। इन फोन्स में AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 6.3-इंच स्क्रीन भी देखने को मिलेगा। चलिए डिटेल में जानते हैं... Honor X7c लॉन्च डेट – 18 अगस्त इस हफ्ते की शुरुआत ऑनर X7c के साथ होगी। ये स्मार्टफोन 18 अगस्त को भारत में दस्तक देगा, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर पर चलेगा। इसमें 256GB तक की स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। ब्रांड के अनुसार, फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP AI डुअल रियर कैमरा सिस्टम होगा। स्क्रीन 6.8-इंच की FHD+ है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 5,200mAh की बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग भी दी जाएगी। Redmi 15 लॉन्च डेट – 19 अगस्त रेडमी 15 हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था, जो अब 19 अगस्त को इंडिया में एंट्री लेगा। इस 5G फोन में 7,000mAh की बैटरी और 6.9-इंच की स्क्रीन मिलेगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा, और फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। ये 5जी रेडमी फोन 8GB RAM के साथ मिलेगा। realme P4 लॉन्च डेट – 20 अगस्त रियलमी P4 सीरीज 20 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगी। इसमें P4 और P4 प्रो मॉडल्स आएंगे। रियलमी P4 5G फोन मीडियाटेक के डायमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5G चिपसेट के साथ आएगा और इसे 8GB रैम के साथ ले सकेंगे। पावर बैकअप के लिए इसमें दमदार 7,000mAh बैटरी होगी, साथ में 80W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए 50MP+8MP का रियर कैमरा सेटअप है। इस 5जी फोन में 4500nits पीक ब्राइटनेस वाली AMOLED स्क्रीन होगी। सीरीज के ‘प्रो’ मॉडल को भारत में स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें हाइपर विजन AI चिप भी जोड़ी गई है। ये फोन गेमिंग के लिए खास है, जिसमें 144Hz पर मोबाइल गेमिंग कर सकते हो। इस स्मार्टफोन में 4D कर्व्ड+ डिस्प्ले है, जो 6500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। ये फोन 7,000mAh बैटरी के साथ आएगा, जिसमें 80W फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए 50MP रियर और 50MP सेल्फी कैमरा लगा है। ये रियलमी 5G फोन AI फीचर्स से भरपूर है। गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च डेट – 20 अगस्त पिक्सल 10 सीरीज 20 अगस्त को ग्लोबल मंच पर दस्तक देगी और साथ ही इसे भारत में भी लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, ये टेनसॉन G5 चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है, जिसमें 256GB और 512GB स्टोरेज मिलेगी। ये फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला होगा, जिसमें 6.3-इंच की स्क्रीन होगी। लीक के हिसाब से गूगल पिक्सल 10 में 48MP मेन सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 20x प्रो रेस जूम वाली टेलीफोटो लेंस दी जा सकती है। गूगल पिक्सल 10 प्रो को 6.3-इंच स्क्रीन और पिक्सल 10 प्रो XL मॉडल को 6.8-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। दोनों मॉडल्स में 50MP मेन कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। साथ ही, प्रो और प्रो XL में 100x प्रो रेस जूम वाली 48MP टेलीफोटो लेंस भी हो सकती है। अभी बैटरी कैपेसिटी का पता नहीं चला, लेकिन लीक के हिसाब से ये फोन अपने पावर सेविंग मोड में 100 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9qaLHi7

Post a Comment

Previous Post Next Post