टेक ब्रांड इनफिनिक्स ने आज (16 अगस्त) बजट सेगेमेंट में नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 60i 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सर्किल टू सर्च, AI इरेजर, AI एक्सटेंडर जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर के साथ पेश किया है। फोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 9,299 रुपए है। लॉन्च ऑफर में 300 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा। इससे 5G फोन को 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इनफिनिक्स हॉट 60i की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर 21 अगस्त से शुरू होगी। इनफिनिक्स हॉट 60i 5G फोन का बैक कैमरा मॉड्यूल हॉरिजॉन्टली प्लेस्ड किया गया है। इसका बैक मैट फीनिश में दिया गया है। इसमें 4 कलर ऑप्शन शेडो ब्लू, मॉनसून ग्रीन, प्लम रेड और स्लीक ब्लैक मिलते हैं। साइड में पतला फ्रेम और कर्व्ड एजेस हैं, जो पकड़ में आरामदायक बनाते हैं। फ्रंट में डिस्प्ले पर पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इनफिनिक्स हॉट 60i : स्पेसिफिकेशन्स डिस्प्ले: मोबाइल में 6.75 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। मतलब स्क्रॉलिंग और गेमिंग में स्मूद फील मिलेगी। इसकी पीक ब्राइटनेस 670 निट्स है, जो दिन की रोशनी में भी ठीक-ठाक व्यू देती है। ओवरऑल, इस रेंज के फोन के लिए डिस्प्ले अच्छी है, लेकिन क्वालिटी टॉप क्लास नहीं है। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें एक 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है और दूसरा एक ऑक्सिलरी लेंस भी है, जो फोटो क्वालिटी को थोड़ा सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। परफॉर्मेंस: इनफिनिक्स हॉट 60i को मीडियाटेक के 6Nm फेब्रिकेशन्स पर बने डायमेंसिटी 6400 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। कंपनी अपने फोन के साथ 5 साल की स्मूथ परफॉर्मेंस का दावा भी कर रही है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HiOS 15 पर काम करता है। इसमें 4GB वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी भी मिलती है, जो इसकी फिजिकल रैम के साथ मिलकर मोबाइल को 8GB रैम (4+4) की ताकत देती है। बैटरी: इनफिनिक्स हॉट 60i 5G में पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो इस रेंज में काफी दमदार है। कंपनी का दावा है कि ये 128 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 41 घंटे तक कॉलिंग टाइम दे सकती है। साथ में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जो चार्जिंग को थोड़ा तेज बनाता है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FM4grJN
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FM4grJN