महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर 4 कॉन्सेप्ट कार अनवील कीं:इन्हें ऑफ-रोडिंग और सिटी राइड के लिए डिजाइन किया; पेट्रोल-डीजल, इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होंगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अपनी 4 कॉन्सेप्ट कार अनवील की हैं। इनमें महिंद्रा विजन S, विजन T, विजन X, विजन SXT शामिल हैं। ये कार महिंद्रा के नए प्लेटफॉर्म यूआईक्यू (NU_IQ) पर बनी हैं जो पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सपोर्ट करता है। सभी कार का डिजाइन हार्टकोर फिलॉसफी पर आधारित है, जो भारत और यूरोप के डिजाइन स्टूडियोज ने मिलकर तैयार किया है। विजन T और विजन SXT पूरी तरह से ऑफ-रोड लुक कार हैं, जबकि विजन S और विजन X कॉम्पैक्ट अर्बन SUV में डिजाइन किए गए हैं। सभी नई कार 2027 तक बाजार में आ सकती हैं। 5 पॉइंट में महिंद्रा विजन S की डिटेल्स तस्वीरों में देखें महिंद्रा विजन S 5 पॉइंट में महिंद्रा विजन T की डिटेल्स तस्वीरों में देखें महिंद्रा विजन T 5 पॉइंट में महिंद्रा विजन X SUV की डिटेल्स तस्वीरों महिंद्रा विजन X SUV 5 पॉइंट में महिंद्रा विजन SXT की डिटेल्स तस्वीरों महिंद्रा विजन SXT

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DNk38M9

Post a Comment

Previous Post Next Post