ओबेन रोर ईजी सिग्मा इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च:ऑन बोर्ड नेविगेशन के साथ फुल चार्ज में 175 की रेंज, कीमत ₹1.27 लाख से शुरू

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप ओबेन इलेक्ट्रिक ने आज (5 अगस्त) भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक बाइक रोर ईजी सिग्मा लॉन्च की है। कंपनी ने इसे अपने लाइनअप में रोर ईजी के ऊपर और रोर के नीचे रखा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपए रखी गई है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं। इलेक्ट्रिक बाइक को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 175 किलोमीटर चल सकती है। इसमें नया TFT कंसोल और रिवर्स मोड दिया गया है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2jPWAUC

Post a Comment

Previous Post Next Post