आईफोन-17 लॉन्च से पहले भारत में एपल के स्टोर खुलेंगे:बेंगलुरु-पुणे में 2 और 4 सितंबर ओपन होंगे, ओपनिंग के पहले दिन खास ऑफर मिलेंगे

टेक कंपनी एपल आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने से पहले भारत में अपने दो नए ऑफिशियल स्टोर खोलने जा रही है। पुणे में अपना रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। भारत में ये एपल का चौथा ऑफिशियल स्टोर होगा। ये स्टोर 4 सितंबर 2025 को लोगों के लिए खुलेगा। स्टोर का ऑफिशियल ओपनिंग सुबह 10 बजे से होगी। एपल ने बताया कि स्टोर ओपनिंग के पहले दिन खास ऑफर और इवेंट्स भी होंगे। ये नया स्टोर पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित कोपा मॉल में बनाया गया है। ये जगह पुणे की पॉश लोकेशन में आती है, जहां शॉपिंग और टेक लवर की भीड़ रहती है। एपल ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी बेंगुलरु में नया ऑफिशियल स्टोर खोलने जा रही है। स्टोर का डिजाइन राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर बेस्ड इस स्टोर का लुक और डिजाइन बेंगलुरु के हेब्बल स्टोर की थीम पर बेस्ड होगा। इसे भी भारत की संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। स्टोर के बाहर की सजावट में मोर के पंखों से प्रेरित खूबसूरत आर्टवर्क किया गया है, जो भारत का राष्ट्रीय पक्षी है और गर्व का प्रतीक माना जाता है। स्टोर में 'टुडे एट एपल' सेशन्स भी होंगे बेंगलुरु के हेब्बल और पुणे स्टोर में 'टुडे एट एपल' सेशन्स का आयोजन होंगे, जो पूरी तरह फ्री होंगे। इन सेशन्स में एपल के क्रिएटिव्स ग्राहकों को डिजिटल आर्ट, स्टोरीटेलिंग, प्रोडक्टिविटी और कोडिंग जैसे विषयों पर वर्कशॉप्स देंगे। ये सेशन्स उन लोगों के लिए खास होंगे जो अपने एपल डिवाइसेज का बेहतर इस्तेमाल सीखना चाहते हैं या कुछ नया और रचनात्मक करना चाहते हैं। ओपनिंग से पहले, एपल ने हेब्बल-थीम वाले खास वॉलपेपर्स और बेंगलुरु से प्रेरित एपल म्यूजिक प्लेलिस्ट भी जारी की है, जिसे ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। गैजेट्स खरीद सकेंगे और सर्विस भी मिलेगी एपल का दूसरा बड़ा हब बेंगलुरु बेंगलुरु अब एपल के कैलिफोर्निया में मौजूद हेडक्वार्टर के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेशनल हब बन गया है। हाल ही में, कंपनी ने उत्तर बेंगलुरु के संके रोड पर एम्बेसी जेनिथ में 2.7 लाख स्क्वायर फीट का ऑफिस स्पेस 10 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ लिया है। ये डील 1,010 करोड़ रुपए में हुई है। आईफन-17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होगी एपल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की आईफोन 17 सीरीज 9 सितंबर को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस दिन अमेरिका में एक बड़े ईवेंट का आयोजन किया जाएगा। यह लॉन्च ईवेंट भारतीय समयानुसार रात के 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस Apple Event को कंपनी वेबसाइट सहित एपल टीवी एप पर लाइव देखा जा सकेगा। एपल ने अभी आईफोन 17 सीरीज में पेश किए जाने वाले मोबाइल का नाम तो नहीं बताया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें तो कंपनी इस बार 4 मॉडल्स लेकर आने वाली है, जिनमें आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल हैं। एपल का भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर भी फोकस कंपनी भारत में न सिर्फ रिटेल स्टोर्स खोल रही है, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग पर भी फोकस कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल्स का प्रोडक्शन भारत में होगा। यह प्रोडक्शन तमिलनाडु के होसुर में टाटा ग्रुप की फैक्ट्री और बेंगलुरु के पास फॉक्सकॉन की फैक्ट्री में हो रहा है। टिम कुक ने यह भी बताया कि जून 2025 में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन्स भारत में बने थे।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JAOxbgw

Post a Comment

Previous Post Next Post