वीवो X200 FE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹54,999:सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स, 6.3 इंच की स्क्रीन के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

टेक कंपनी वीवो ने आज (14 जुलाई) भारतीय बाजार में नया कॉम्पैक्ट और यूनिक स्मार्टफोन वीवो X200 FE लॉन्च कर दिया है। फोन को गूगल जेमिनी असिस्टेंट, AI कैप्शन, सर्किल-टू-सर्च, लाइव टेक्स्ट, AI डॉक्युमेंट टूल्स, स्मार्ट कॉल असिस्टेंट और AI मैजिक मूव जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसके अलावा फोन में 50 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 6.3 इंच का छोटा डिस्प्ले और 6500mAh की बैटरी दी गई है। फोन को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। इसकी कीमत 59,999 रुपए से शुरू होती है। फोन की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। यह तीन कलर ऑप्शन- एम्बर येलो, फ्रॉस्ट ब्लू और लक्स ग्रे के साथ ऑनलाइन और रिटेल आउटलेट्स पर अवेलेबल है। वीवो X200 FE : वैरिएंट वाइस प्राइस वीवो X200 FE: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vPyDE0u

Post a Comment

Previous Post Next Post