2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 लॉन्च, कीमत ₹8.89 लाख:अपडेटेड मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मॉडर्न क्लासिक बाइक ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। नई क्लासिक बाइक के लुक को बदला गया है और हार्डवेयर में भी कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नेविगेशन के साथ कॉल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 8.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह पिछले मॉडल की तुलना में 40,000 रुपए महंगी है। 2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 को तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें बोल्ड एक्सेंट्स + प्योर व्हाइट, गोल्ड डिटेल्स + फैंटम ब्लैक और रेड आउटलाइन + एल्युमीनियम सिल्वर कलर शामिल है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Jej2F04

Post a Comment

Previous Post Next Post