रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक का 2.0 कॉन्सेप्ट मॉडल रिवील:दो और प्रोटोटाइप आने के बाद प्रोडक्शन में आएगी बाइक, फ्लाइंग फ्ली C6 ई-बाइक भी पेश की

रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक हिमालयन इलेक्ट्रिक 2.0 को इटली के मिलान में चल रहे ऑटोमोटिव शो EICMA 2024 में रिवील किया है। नया प्रोटोटाइप मॉडल हिमालयन इलेक्ट्रिक का दूसरा एडिशन है, जिसे EICMA-2023 में प्रदर्शित किया गया था। पिछले और नए कॉन्सेप्ट मॉडल में कई बदलाव हैं। इसके अलावा कंपनी ने फ्लाइंग फ्ली C6 इलेक्ट्रिक बाइक भी पेश की है। डिजाइन : एडवेंचर स्टाइल के साथ LED लाइटिंग सेटअप नए प्रोटोटाइप में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की एडवेंचर स्टाइल को बरकरार रखा है, लेकिन इसकी बैटरी और मोटर में सुधार किया गया है। बताया जा रहा है कि उत्पादन मॉडल आने से पहले कम से कम दो और प्रोटोटाइप मॉडल पेश किए जाएंगे। नया मॉडल मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की डिजाइन से इन्सपायर्ड है। नीचे एक लंबी विंडस्क्रीन है, जिसके नीचे एक गोल LED हेडलाइट दी गई है। फ्यूल टैंक की जगह एक स्टील फ्रेम है, जो हिमालयन 450 की तरह दिखता है। फ्लैट सीट के नीचे बड़ा बैटरी पैक और एक मिड-माउंटेड मोटर दी गई है। जेरीकेन और अन्य एक्सेसरीज के लिए टैंक ब्रेस को फिर से डिजाइन किया गया है और पिछले साल के लाल रंग के विपरीत नए मॉडल को वाइट कलर में तैयार किया गया है। बाइक में दी है नई बैटरी और मोटर इलेक्ट्रिक बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स को गोल्ड शेड में तैयार किया है। साथ ही इसमें गोल ORVMs, ऊंची सीट, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और स्पष्ट टेल सेक्शन दिया है। लेटेस्ट बाइक में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन सेटअप, दोनों छोर पर सिंगल डिस्क ब्रेक, नया स्विंगआर्म, गोल्ड कलर वायर-स्पोक रिम्स और नया डिजिटल इंटरफेस है। कंपनी के मुताबिक, इस कॉन्सेप्ट की बैटरी और मोटर बिल्कुल नई हैं। अभी यह टेस्टिंग और डेवलपमेंट फेज में है और लॉन्चिंग में कुछ साल लगेंगे।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Cs2Y5ke

Post a Comment

Previous Post Next Post