एमजी लाइनअप का 100-ईयर एडिशन भारत में लॉन्च:एवरग्रीन एक्सटीरियर डिजाइन के साथ कॉमेट, एस्टर, हेक्टर और ZS EV पेश की, शुरुआती कीमत

ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड मॉरिस गैरेज मोटर इंडिया ने आज (10 मई) अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने के मौके पर भारत में अपनी लाइनअप में शामिल कारों का 100-ईयर लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने चारों मॉडल्स के स्पेक्स, फीचर्स, डायमेंशन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें मॉडल कॉमेट, एस्टोर, हेक्टर और जेडएस ईवी को ब्रिटिश रेसिंग की पहचान बन चुके आइकोनिक कलर एवरग्रीन कलर के साथ साथ पेश किया है। इसके अलावा चारों मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस भी किए हैं। लिमिटेड एडिशन की कीमत MG कॉमेट के साथ 9.40 लाख रुपए से शुरू होती है, जो ZS EV के साथ 24.18 लाख रुपए तक खत्म होती है। MG की रेसिंग विरासत 1924 में विलियम मॉरिस की लीडरशिप में ब्रिटिश मोटरिंग की शुरुआत मॉरिस गैरेज के रूप में हुई थी। 1930 तक MG ने मॉरिस ऑक्सफोर्ड पर बेस्ड अपना पहला मॉडल 14/28 सुपर स्पोर्ट्स पेश किया था। यह मॉरिस ऑक्सफोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड था। इसमें स्लीक टू-सीटर बॉडी थी, जो 65 मील प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम थी। 1931 में एमजी ने एमजी EX120 को लॉन्च किया। द मैजिक मिडगेट नाम से फेमस हुई इस कार ने 103.13 मील प्रति घंटे की शीर्ष गति हासिल करके 750CC कारों के लिए एक लैंड स्पीड रिकॉर्ड स्थापित किया। इसके बाद कंपनी ने एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च किए। हम यहां कंपनी की फेमस गाड़ियों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं... एतिहासिक चीजों पर होते हैं MG की कारों के नाम MG मोटर अपनी कारों के नाम एतिहासिक चीजों पर रखने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्ट EV का नाम 1934 के ब्रिटिश प्लेन से इंस्पायर होकर 'कॉमेट' रखा है। इस प्लेन ने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस में भाग लिया था। कॉमेट का मतलब धूमकेतु होता है। MG मोटर इंडिया के मौजूदा पोर्टफोलियो में हेक्टर शामिल है। इसका नाम 1930 के दशक के अंत में तैयार दूसरे वर्ल्ड वॉर के फाइटर ब्रिटिश बाइप्लेन के नाम पर रखा गया है। इसी तरह ग्लॉस्टर का नाम एक प्रोटोटाइप जेट-इंजन विमान के नाम पर रखा गया है जो ब्रिटेन में बनाया गया था और पहली बार 1941 में उड़ाया गया था।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mQodplj

Post a Comment

Previous Post Next Post