सोना पहली बार ₹72 हजार और चांदी ₹82,000 पार:मस्क इस महीने भारत आ सकते हैं, PM मोदी से मिलेंगे; दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी इंडिगो

कल की बड़ी खबर सोने-चांदी से जुड़ी रही। सोना-चांदी एक बार फिर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। 10 ग्राम सोने का भाव 72,048 रुपए और एक किलो चांदी का भाव 82,468 रुपए पर पहुंचा। वहीं EV बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस महीने भारत आ सकते हैं। उनकी यह पहली भारत यात्रा 22 से 27 अप्रैल के बीच हो सकती है। इस यात्रा के दौरान मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. सोना पहली बार ₹72 हजार के पार: इस साल अब तक 8,746 रुपए बढ़े दाम, चांदी साढ़े ₹82 हजार प्रति किलो ग्राम पर पहुंची सोना बुधवार (10 अप्रैल) को एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 216 रुपए महंगा होकर 72,048 रुपए का हो गया है। हालांकि, कारोबार बंद होने पर सोने का भाव 9 रुपए की गिरावट के साथ 71,823 रुपए पर आ गया। चांदी भी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। कारोबार के दौरान एक किलो चांदी का भाव 368 रुपए बढ़कर 82,468 रुपए हो गया था। हालांकि, कारोबार खत्म होने पर चांदी का भाव 243 रुपए की बढ़त के साथ 82,343 रुपए पर आ गया। एक दिन पहले ये 82,100 रुपए पर थी। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में इनके दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 2. मस्क इस महीने भारत आ सकते हैं, तारीख तय नहीं: PM मोदी से मिलेंगे, टेस्ला के प्लांट का ऐलान कर सकते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस महीने भारत आ सकते हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनकी यह विजिट 22 से 27 अप्रैल के बीच हो सकती है। उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी। मस्क इस दौरान भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जगह का ऐलान कर सकते हैं। उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होगी। हालांकि, मस्क या प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से इसके बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। मोदी और मस्क अब तक 2 बार मिल चुके हैं। 2015 में कैलिफोर्निया में टेस्ला फैक्ट्री में मुलाकात हुई थी। इसके बाद जून 2023 में दोनों न्यूयॉर्क में मिले थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 3. पतंजलि विज्ञापन केस में रामदेव-बालकृष्ण का माफीनामा खारिज: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जानबूझकर हमारे आदेश की अवमानना की, कार्रवाई के लिए तैयार रहें सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पतंजलि के विवादित विज्ञापन केस में बाबा रामदेव और बालकृष्ण के दूसरे माफीनामे को भी खारिज कर दिया। जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच ने पतंजलि के वकील विपिन सांघी और मुकुल रोहतगी से कहा कि आपने जानबूझकर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है, कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उत्तराखंड सरकार की ओर से ध्रुव मेहता और वंशजा शुक्ला ने एफिडेविट पढ़ा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केंद्र से खत आता है कि आपके पास मामला है। कानून का पालन कीजिए। 6 बार ऐसा हुआ। बार-बार लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर चुप रहे। इसके बाद जो आए, उन्होंने भी यही किया। तीनों अफसरों को तुरंत सस्पेंड किया जाना चाहिए। मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 4. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी इंडिगो: कंपनी का मार्केट कैप ₹1.47 लाख करोड़ पहुंचा, साउथवेस्ट एयरलाइन को पीछे छोड़ा भारत की इंडिगो एयरलाइन मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की तीसरी बड़ी एविएशन कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट-कैप 17.6 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.47 लाख करोड़) पहुंच गया है। साउथवेस्ट एयरलाइन को पीछे छोड़कर इंडिगो ने ये मुकाम हासिल किया है। ग्लोबल एयरलाइन्स की इस लिस्ट में पहले नंबर पर US-बेस्ड डेल्टा एयरलाइन्स है। इसका मार्केट कैप 30.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹2.53 लाख करोड़) है। वहीं 26.5 बिलियन डॉलर (₹2.16 लाख करोड़) मार्केट कैप के साथ रायनएयर होल्डिंग्स दूसरे नंबर पर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 5. रिलायंस इंफ्रा को ₹8,000 करोड़ के भुगतान का आदेश खारिज: SC बोला- दिल्ली मेट्रो पेमेंट के लिए बाध्य नहीं, अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर 20% गिरा दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC को अब अनिल अंबानी की कंपनी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस को करीब ₹8,000 करोड़ का भुगतान नहीं करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार 10 अप्रैल को इस पेमेंट के आदेश को अवैध बताते हुए खारिज कर दिया। ये मामला DMRC और DAMEPL के बीच 2008 में हुए एक समझौते से जुड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद रिलायंस इंफ्रा का शेयर 20% गिर गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 6. सबसे बड़ा FPO लाने की तैयारी में वोडाफोन-आइडिया: अगले हफ्ते ₹20 हजार करोड़ का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर ला सकती है VI वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) अगले हफ्ते फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने का प्लान कर रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का यह FPO 18 हजार-20 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। FPO के लिए VI ने जेफरीज, SBI कैप्स और एक्सिस कैपिटल को लीड मैनेजर के तौर पर रखा है। FPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल लिक्विडिटी बढ़ाने में होगा। इसमें देशी-विदेशी एंकर निवेशक भी निवेश करेंगे। यानी कि FPO को शुरुआत में अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 7. मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा के दाम बढ़ाए: स्विफ्ट के दाम ₹25,000 और ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरिएंट की कीमतें ₹19,000 तक बढ़ाईं भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर मॉडल, स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा के सिलेक्टेड वैरिएंट के दाम बढ़ा दिए है। स्विफ्ट की कीमतों में 25,000 तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरिएंट 19,000 रुपए महंगी मिलेगी। अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी ने इन दोनों मॉडलों की कीमतों में इजाफे को ही क्यों चुना। इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2024 में 0.45% अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी ने इसका कारण महंगाई के दबाव और बढ़ी हुई इनपुट कॉस्ट को बताया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें... सोने से हुई कमाई पर भी लगता है टैक्स: निवेश की अवधि के हिसाब से टैक्स कैलकुलेशन, यहां समझें पूरा गणित वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना है। ITR फाइल करते समय सभी इनकम और कैपिटल गेन्स की सही जानकारी देना जरूरी होता है। जब आप सोना बेचते हैं तो आपको इससे होने वाले कैपिटल गेन पर टैक्स देना होता है। अगर आप टैक्स नहीं चुकाते हैं तो ये टैक्स चोरी मानी जाएगी। ऐसे में इनकम टैक्स आपको नोटिस जारी कर सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं बता रहे हैं कि सोना बेचने से हुए कैपिटल गेन पर कितना टैक्स देना होता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए ... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zuK5ijL

Post a Comment

Previous Post Next Post