टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी के अनुसार यह बढ़ोतरी 1% की होगी। टोयोटा ने बढ़ती इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल कॉस्ट को कीमत में बढ़ोतरी को इसकी वजह बताया है। नई कीमतें 1 अप्रैल से गाड़ियों के अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग लागू होंगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वह एक अप्रैल से अपने कुछ मॉडलों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है। टोयोटा के पास हैचबैक ग्लैंजा से लेकर प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों की रेंज है। इनकी कीमत 6.86 लाख रुपए से 51.44 लाख रुपए तक है। नए फाइनेंशियल ईयर पर कीमते बढ़ाती हैं कंपनियां नया फाइनेंशियल ईयर (FY) शुरू होते ही ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाती हैं। अपकमिंग FY25 को देखते हुए कार कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। मारुति, हुंडई, टाटा और महिंद्रा ने कीमतें बढ़ाने के लिए फिलहाल कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है ये कंपनियां जल्द ही अपनी कारों की प्राइस बढ़ाएंगी। 1 अप्रैल से 3% महंगी हो जाएंगी किआ की कारें कार मैन्युफैक्चरर किआ इंडिया ने 21 मार्च को अपने सभी व्हीकल्स के दाम 3% तक बढ़ाने का ऐलान किया था। बढ़े हुए दाम 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगे। कंपनी ने कमोडिटी लागत और सप्लाई चेन से जुड़ी इनपुट में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया। किआ ने इस साल पहली बार कीमतों में बदलाव किया है। बढ़ी हुई कीमतों के लागू हो जाने के बाद कंपनी की सबसे फेमस कार सेल्टोस की कीमत करीब ₹32,697 तक बढ़ सकती है। वहीं, सोनेट की कीमत में ₹23,970 और कैरेंस की कीमत में ₹31,347 की बढ़ोतरी हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें टाटा मोटर्स ने कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम 2% बढ़ाए टाटा मोटर्स ने 7 मार्च को अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। नई कीमतें 1 अप्रैल से गाड़ियों के अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग लागू होंगी। भारत की सबसे बड़ी कॉमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी से कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 3% की बढ़ोतरी की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/g67XwfA
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/g67XwfA