नए साल में रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) और एयर कंडीशनर (AC) जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण महंगे हो सकते हैं, क्योंकि आज (1 जनवरी) से ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के नए स्टार रेटिंग नियम लागू हो गए हैं। इसके चलते रूम एयर कंडीशनर की कीमतों में 10% और फ्रिज के दाम में 5% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनियों का कहना है कि नई रेटिंग के हिसाब से मशीनरी में बदलाव और महंगे कंपोनेंट्स के इस्तेमाल की वजह से यह इजाफा जरूरी हो गया है। साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी और ग्लोबल मार्केट में कॉपर (तांबा) के बढ़ते दाम भी मैन्युफैक्चरर्स पर दबाव बना रहे हैं। 5-स्टार AC अब 4-स्टार कहलाएगा BEE के नए नियमों के तहत एनर्जी एफिशिएंसी के मानक सख्त हो गए हैं। ब्लू स्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. त्यागराजन ने बताया कि नए नियम लागू होने के बाद आज का 5-स्टार AC कल का 4-स्टार बन जाएगा। इसी तरह मौजूदा 4-स्टार को 3-स्टार और 3-स्टार को 2-स्टार रेटिंग दी जाएगी। त्यागराजन के मुताबिक, नया 5-स्टार AC आज के मुकाबले 10% ज्यादा बिजली बचाएगा, लेकिन इसकी कीमत भी करीब 10% ज्यादा होगी। यह एक तरह से पूरी तरह नया प्रोडक्ट होगा जो आज के 6 या 7-स्टार रेटिंग के बराबर की एफिशिएंसी देगा। टीवी और गैस चूल्हों पर भी स्टार रेटिंग अनिवार्य BEE ने केवल AC और फ्रिज ही नहीं, बल्कि कई अन्य घरेलू उपकरणों के लिए भी स्टार लेबलिंग अनिवार्य कर दी है। 1 जनवरी से टेलीविजन (TV), LPG गैस चूल्हे, कूलिंग टावर्स और चिलर्स पर भी स्टार रेटिंग देना जरूरी होगा। इससे ग्राहकों को सामान खरीदते समय यह समझने में आसानी होगी कि कौन सा उपकरण कितनी बिजली या गैस की बचत करेगा। GST-2.0 कटौती से पहले वाले दाम पर पहुंच सकती हैं कीमतें इसी साल सितंबर में सरकार ने रूम एयर कंडीशनर पर GST में 10% की कटौती की थी, जिससे ग्राहकों को राहत मिली थी। हालांकि, अब स्टार रेटिंग में बदलाव और रॉ मटेरियल महंगा होने से कीमतों में जो बढ़ोत्तरी होगी, उससे GST का फायदा लगभग खत्म हो जाएगा। डाइकिन एयरकंडीशनिंग इंडिया के चेयरमैन कंवलजीत जावा का कहना है कि नई कीमतों के बाद दाम उसी स्तर पर पहुंच सकते हैं, जो GST कटौती से पहले थे। इनपुट कॉस्ट और डॉलर का बढ़ता दबाव गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड कमल नंदी ने कहा कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडस्ट्री इस वक्त दोहरी मार झेल रही है। एक तरफ रुपए की गिरती वैल्यू और कॉपर जैसी कमोडिटीज की बढ़ती कीमतें हैं, तो दूसरी तरफ एनर्जी रेटिंग में बदलाव। इन सबको मिलाकर AC की कीमतों में 5-7% और फ्रिज में 3-5% तक की बढ़ोत्तरी तुरंत देखने को मिल सकती है। वोल्टास को उम्मीद- बढ़ती डिमांड से कंपनियों को राहत मिलेगी वोल्टास के सीनियर बिजनेस लीडर जयंत बालन का मानना है कि रेटिंग में बदलाव से कंज्यूमर बिहेवियर बदल रहा है। लोग नई कीमतें लागू होने से पहले ही खरीदारी करना चाह रहे हैं, ताकि वे मौजूदा दाम और स्टॉक का फायदा उठा सकें। बालन के अनुसार, अलग-अलग मॉडल और कैटेगरी के हिसाब से औसत 7-8% तक दाम बढ़ सकते हैं, जिससे मार्केट में अभी से हलचल तेज हो गई है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0YNs3VO
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0YNs3VO