मोटोरोला भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन को सिग्नेचर नाम दिया है और इसका लॉन्च 7 जनवरी 2026 को होगा। मोटोरोला इंडिया ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया है, जिसमें प्रीमियम डिजाइन पर फोकस दिखाया गया है। फोन फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की ऑफिशियल साइट और अन्य प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए अवेलेबल होगा। फोन का डिजाइन कैसा होगा मोटोरोला सिग्नेचर में फैब्रिक फिनिश वाला बैक पैनल मिल सकता है। कंपनी ने टीजर में इसे प्रीमियम लुक देने की बात कही है। रियर में स्क्वेयर शेप का कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है। फोन में मेटल फ्रेम और स्लिम बेजेल्स वाली फ्लैट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन लीक्स के मुताबिक, मोटोरोला सिग्नेचर में स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर मिल सकता है। यह चिपसेट अभी नया है और हाई परफॉर्मेंस देगा। फोन में 16GB तक रैम और Android 16 बेस्ड Hello UI मिलने की जानकारी है। डिस्प्ले 6.7 इंच की 1.5K OLED हो सकती है। कैमरा सेटअप की डिटेल्स कैमरा डिपार्टमेंट में ट्रिपल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल हो सकता है, जो दूर की फोटो अच्छी कैप्चर करेगा। फ्रंट में हाई रेजोल्यूशन सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। कुछ लीक्स में स्टाइलस सपोर्ट की भी बात कही गई है। प्रीमियम सीरीज के रूप में पोजिशनिंग मोटोरोला इस फोन को अपनी नई सिग्नेचर सीरीज का पहला डिवाइस बता रही है। कंपनी का फोकस डिजाइन और इनोवेशन पर है। टीजर में कहा गया है कि आज के समय में जहां सब कुछ एक जैसा लगता है, वहां प्रीमियम को अपना सिग्नेचर चाहिए। कुछ रिपोर्ट्स में इसे मोटोरोला एज 70 अल्ट्रा का री-ब्रांड बताया जा रहा है। कीमत और अवेलेबिलिटी कीमत की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है, लेकिन पिछले एज अल्ट्रा मॉडल की तरह यह 60,000 रुपए के आसपास हो सकती है। लॉन्च के बाद फोन फ्लिपकार्ट पर सबसे पहले अवेलेबल होगा। कंपनी पैनटोन कलर ऑप्शन भी दे सकती है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1MetAnh
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1MetAnh