नया आधार एप लॉन्च, पुराना बंद होगा:घर बैठे नाम-पता बदल सकेंगे, फेस स्कैन जैसे फीचर्स मिलेंगे; जानें सारी डीटेल्स

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी uidai ने नया आधार एप लॉन्च कर दिया है। इस बात की जानकारी आधार (uidai) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर दी। एप के जरिए अब आप अपना आधार हमेशा फोन में कैरी कर सकेंगे। इसके अलावा फेस स्कैन से सिक्योर तरीके से ID शेयर भी कर सकेंगे। uidai ने बताया कि नया एप ज्यादा सेफ और यूजर फ्रेंडली है। वहीं पुराना mAadhaar एप बंद हो जाएगा। नया एप कैसे काम करता है uidai की तरफ से लॉन्च किया गया ये नया आधार एप पुराने mAadhaar की जगह लेगा। एप का नाम अभी साफ नहीं बताया गया, लेकिन ये डिजिटल इंडिया को मजबूत बनाने के लिए है। इस एप के जरिए अब आधार कार्ड फोन में डाउनलोड करके रख सकेंगे। शेयरिंग के लिए फेस ऑथेंटिकेशन यूज होगा, जो बायोमेट्रिक सिक्योरिटी देगा। आधार के नए एप के फीचर्स एप में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं... पुराने mAadhaar से क्या बदलेगा पुराना mAadhaar एप अब बंद हो रहा है। यूजर्स को नए एप पर शिफ्ट होना पड़ेगा। पुराने एप में सिर्फ आधार डाउनलोड और शेयरिंग थी, लेकिन सिक्योरिटी कम थी। नए एप में फेस रिकग्निशन जोड़ा गया है, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है। uidai के मुताबिक, ये प्राइवेसी को और मजबूत करेगा। नए एप में सिक्योरिटी कैसे बढ़ी है आधार डेटा लीक होने की शिकायतें पहले आती थीं। अब फेस स्कैन से शेयरिंग होगी, तो अनऑथराइज्ड एक्सेस मुश्किल हो जाएगा। एप में एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन है। uidai के ऑफिशियल ने कहा कि यूजर्स का डेटा पूरी तरह सेफ रहेगा। कोई थर्ड पार्टी एक्सेस नहीं कर पाएगा। 2009 में शुरू हुआ था आधार आधार 2009 में शुरू हुआ था। अब 1.3 अरब यानी 130 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार हैं। पहले पेपर कार्ड था, फिर mAadhaar एप आया। अब डिजिटल इंडिया के तहत फुली डिजिटल एप लाया गया है। सरकार की कोशिश है कि हर सर्विस ऑनलाइन हो जाए। uidai का आगे क्या प्लान है uidai जल्द ही एप को प्ले स्टोर और एप स्टोर पर अवेलेबल कराएगा। सभी यूजर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा। पुराने एप यूजर्स को ऑटोमैटिक अपडेट का ऑप्शन आएगा। भविष्य में और फीचर्स जैसे आधार लिंक्ड पेमेंट या सर्विसेस ऐड हो सकती हैं। कैसे डाउनलोड करें और यूज करें

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EnX2CTd

Post a Comment

Previous Post Next Post