गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न केवल कई नौकरियां बदलेगा, बल्कि भविष्य में बड़े कंपनियों के CEO तक को रिप्लेस कर सकता है। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अगले 12 महीनों में इतने विकसित रूप में पहुंच जाएगा कि यह कई जटिल काम अपने आप कर सकेगा। पिचाई ने यह भी कहा कि तकनीक के बढ़ते उपयोग के बीच लोगों को खुद को लगातार अपडेट करना होगा। CEO के काम आसानी से कर लेगा AI पिचाई से पूछा गया कि क्या AI सभी नौकरियों, यहां तक कि उनके CEO पद के लिए भी खतरा है। इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा एक CEO जो करता है, वह शायद उन कामों में से एक है, जिसे भविष्य में AI आसानी से कर सकता है। उन्होंने कहा कि AI मानव इतिहास की सबसे गहरी और प्रभावशाली तकनीकों में से एक है, जिसका असर समाज और नौकरियों पर बड़े बदलाव लाएगा। पिचाई के अनुसार, आने वाले समय में कुछ नौकरियां खत्म होंगी, तो कई नौकरियां बदलेंगी और नई नौकरियां पैदा होंगी। टेक इंडस्ट्री में ‘चीफ एग्जीक्यूटिव ऑटोमेशन’ की चर्चा पिचाई की राय ऐसे समय सामने आई है जब अन्य टेक CEO भी AI को CEO-स्तर की भूमिकाएं संभालने में सक्षम मान रहे हैं। ओपन AI के CEO सैम ऑल्टमैन पहले ही कह चुके हैं कि एक दिन AI मेरा काम मुझसे बेहतर करेगा। क्लार्ना के CEO सेबेस्टियन सीमीटकोव्स्की भी कह चुके हैं कि AI हमारी सभी नौकरियां कर सकता है, मेरी भी। एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के सर्वे के मुताबिक 500 CEO में से 49% का मानना है कि उनकी नौकरी के अधिकतर काम AI से ऑटोमेट हो सकते हैं। AI इंसानों को रिप्लेस नहीं कर सकता वहीं, एनवीडिया के CEO जेनसन हुआंग का मानना है कि AI अभी इंसानों को बड़े स्तर पर रिप्लेस नहीं कर सकता। उन्होंने कहा AI कुछ काम 1000 गुना बेहतर कर सकता है, लेकिन जो हम करते हैं, उसे पूरी तरह करने की उसकी क्षमता अभी नहीं है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xneqOZT
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xneqOZT