सिट्रॉएन एयरक्रॉस X लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹9.77 लाख:कार में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स, हुंडई क्रेटा से मुकाबला

सिट्रॉएन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV एयरक्रॉस का X वर्जन लॉन्च कर दिया है। X सीरीज में सिट्रॉएन C3 X और सिट्रॉएन बेसाल्ट X के बाद ये कंपनी का तीसरा मॉडल है। सिट्रॉएन एयरक्रॉस के X वर्जन में 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीटें जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। एयरक्रॉस एक्स तीन वेरिएंट: यू, प्लस और मैक्स में आती है। बेस मॉडल एक 5 सीटर है, जबकि टॉप लाइन वैरिएंट्स 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में है। एयरक्रॉस का X वर्जन सिर्फ प्लस और मैक्स वैरिएंट में मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 9.77 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है, जबकि स्टैंडर्ड एयरक्रॉस की कीमत 8.29 लाख रुपए से शुरू होती है। आप इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर SUV बुक कर सकते हैं। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति विक्टोरिस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, टाटा कर्व, सिट्रोएन बसॉल्ट, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mOHloFT

Post a Comment

Previous Post Next Post