रेडमी K90 स्मार्टफोन सीरीज आज लॉन्च होगी:50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ बोस स्पीकर और 7500mAh की बैटरी मिलेगी

टेक कंपनी शाओमी की सब ब्रांड रेडमी आज अपने होम मार्केट चीन में नई स्मार्टफोन सीरीज रेडमी K90 लॉन्च करने जा रही है। इसमें रेडमी K90 और रेडमी K90 प्रो मैक्स शामिल होंगे। रेडमी K90 प्रो मैक्स में सबसे खास बैक कैमरा सेटअप के साथ बोस स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर सीरीज का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया है। लॉन्च ईवेंट भारतीय समयअनुसार शाम 4:30 बजे होगा। कंपनी वेबसाइट और रेडमी वेब पेज पर इवेंट लाइव स्ट्रीम करेगी। दोनों फोन 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ आएंगे। लीक के अनुसार, K90 प्रो मैक्स में ब्रांड की अब तक की सबसे बड़ी 7500mAh बैटरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा,जिसके साथ 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। इसी तरह रेडमी K90 5G में 7000mAh बैटरी मिलेगी। ये फोन भारतीय बाजार में POCO ब्रांड के तहत आएंगे। रेडमी K90 स्मार्टफोन सीरीज: स्पेसिफिकेशंस डिस्प्ले: रेडमी K90 में 1440x 3200 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाला 6.59 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। वहीं, रेडमी K90 प्रो में 1440 x 3200 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाला 6.82 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। कैमरा: फोटो और वीडियो के लिए रेडमी K90 प्रो मैक्स में 50 मेगापिक्सल का LYT950 OIS कैमरा हो सकता है। साथ में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN5 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर भी मिलेगा। परफॉर्मेंस: रेडमी K90 प्रो मैक्स 5G फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर स्मैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 दिया जा सकता है। ये 3Nm तकनीक से बना है और इसमें 8 कोर वाला ओर्योन CPU है, जो 3.63GHz से लेकर 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड दे सकता है। साथ में स्नैपड्रैगन X85 5G मोडेम लगा है, जो तेज इंटरनेट और बेहतर 5G कनेक्शन देगा। रैम और स्टोरेज: हाल ही में ये फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर दिख चुके हैं, जहां इसे 16GB रैम के साथ लिस्ट किया गया था। ये इसका सबसे ऊंचा वैरिएंट हो सकता है। बेस मॉडल में 12GB रैम मिल सकती है। स्टोरेज की बात करें, तो बेस वैरिएंट में 256GB और टॉप वैरिएंट में 1TB तक जगह मिल सकती है। रेडमी K90 में भी यही स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zca1f9g

Post a Comment

Previous Post Next Post