भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने सीनियर सिटीजन के लिए सस्ता एनुअल प्लान लॉन्च किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत 1812 रुपए रखी है। कंपनी ने इसे बीएसएनएल सम्मान प्लान का नाम दिया है। इस प्लान को 60 साल से अधिक उम्र वाले मोबाइल यूजर्स रिचार्ज करा सकेंगे। BSNL की वेबसाइट के अनुसार, इस प्लान को 365 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। यूजर्स को हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। डेली 2GB डेटा खत्म होने के बाद भी आप 40kbps की स्पीड पर इंटरनेट चला सकेंगे। हालांकि, BSNL में 4G इंटरनेट डेटा मिलता है, जबकि अन्य कंपनियां 5G डेटा दे रही हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भी मिलेंगे। 18 नवंबर तक ही खरीद सकेंगे नया प्लान इस 1812 रुपए वाले BSNL प्लान में कंपनी की ओर से फ्री सिम कार्ड भी दिया जाएगा। वहीं, अगर सिम खरीदने वाला यूजर की उम्र 60 साल से ज्यादा है तो कंपनी उसे 6 महीने का BiTV सब्सक्रिप्शन भी फ्री देगी। BSNL सम्मान प्लान सीमित समय के लिए लाया गया है। यह 365 दिन वाला मोबाइल प्लान फिलहाल 18 नवंबर तक ही खरीदा जा सकता है। BSNL के 25 साल पूरे होने पर कंपनी ने हाल ही में इंडिया में BSNL 4G सर्विस लॉन्च की है। वहीं पूरे देश में BSNL 4G सर्विस रोलआउट करते हुए और 92,600 नए मोबाइल टावर जारी करते हुए कंपनी पहले ही खराब नेटवर्क और नो सिग्नल की समस्या को काफी हद तक कम कर चुकी है। BSNL के कस्टमर लगातार कम हो रहे टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के जुलाई 2025 के आंकड़ों के अनुसार, BSNL और MTNL लगातार सब्सक्राइबर खो रही हैं। जुलाई में BSNL के 1.01 लाख ग्राहक कम हुए, वहीं MTNL के भी सब्सक्राइबर घटे। अब पब्लिक सेक्टर टेलीकॉम कंपनियों का मार्केट शेयर 8% से भी कम रह गया है। रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने जुलाई में सबसे ज्यादा 4.83 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं। एयरटेल ने जुलाई में 4.64 लाख नए मोबाइल यूजर्स जोड़े। जबकि वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर्स में गिरावट देखने को मिली है। वोडाफोन आइडिया (Vi) के जुलाई में 3.59 लाख मोबाइल ग्राहक घटे हैं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sCwU5BE
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sCwU5BE